Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ठगों से सावधान रहिए … 10 रुपये का रिचार्ज के नाम पर सीआरपीएफ जवान से 6 लाख की ठगी

1 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से एक जवान को ठगों ने ठग लिया। इस तरह की ठगी देशभर में है। सूचना मिल रही है कि सीआरपीएफ जवान से 6 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 10 रुपए का रिचार्ज करने के बहाने जवाने के खाते से चार बार करके 6 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए।

साइबर क्राइम की घटनाएं आजकल आम बात हो गई है। सीआरपीएफ जवान को ठगी की जानकारी तब हुई। जब उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। मामले को लेकर पीड़ित जवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में पदस्थ है। जवान ने अपने मोबाइल पर 10 रुपए का रिचार्ज करवाया था, जिसके बाद आरोपियों ने चार बार करके उनके खाते से 6 लाख 15 हजार रुपए पार कर दिए।

मामले में मंदिर हसौद थाना पुलिस जांच कर रही है। प्रतिदिन साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है। ठग की इतना ज्यादा सक्रिये हो गए हैं कि आये दिन ठगी के लिए नये-नये पैतरे अपना रहे हैं। सबसे ज्यादा ठगी के शिकार वे लोग हो रहे जो लालच में आकर उन्हें सारी जानकारी दे देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *