Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झराबहाल में आयोजित भागवत सप्ताह शुरू, उमड़ पड़े श्रद्धालु 

  • भव्य कलश यात्रा निकाली गई, कथावाचक युवराज पाण्डेय ने किया नगर भ्रमण
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। झराबहाल में आयोजित भागवत सप्ताह शुरू। भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक युवराज पाण्डेय ने किया नगर भ्रमण। जगह जगह पांव पखार किया गया । आत्मीय स्वागत। पहले दिन कथा वाचक ने सुनाया गौकरण कथा और भागवत महत्तम।

झराबहाल ग्रामीण और कौशिक परिवार के तत्वाधान में किए जा रहे भागवत सप्ताह का आज शुभारंभ धूम धाम से हुआ।आयोजन के पहले दिन वेदी पूजन, गौकरण कथा,भागवत महत्तम,कलयुग जन्म की कथा सुनाई गई।आयोजन का समापन 10 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ होगा।कथा में जजमान कर्ता के रूप में सेवा निवृत्त पंचायत सचिव रामकुमार कौशिक एवं उनकी धर्मपत्नी भारती कौशिक ने संकल्प ग्रहण किया।

ग्राम की महिलाएं भारी संख्या में कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में साथ साथ चल रहे। कीर्तन मंडली और घंट शंख की गूंज से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। जगह जगह आतिशबाजी किया गया। झराबहल से निकली यात्रा राजापारा स्थित तालाब पहुंच कलश जल लिया।

यात्रा में शामिल सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित रामानुज युवराज पाण्डेय का आयोजक परिवार के अलावा ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। कलश यात्रा के साथ साथ चल रहे कथा वाचक का जगह जगह पांव पखार,फूल बरसा कर आत्मीय स्वागत किया गया।