भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ – एक दिवसीय युवा संगोष्ठी वेबीनार का आयोजन
1 min readरायपुर से प्रकाश झा
रायपुर:माननीय विनोद सेवालाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ सम्माननीय कैलाश सोनी राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार दिनांक 16 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय युवा संगोष्ठी वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “वैश्विक स्तर पर सोचें स्थानीय स्तर पर कार्य करें” पर चर्चा किया गया ।
इस कार्यक्रम में राज्य युवा समिति अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी रोवर -रेंजर को शुभकामनाएं ज्ञापित के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस कार्यक्रम में जुड़े छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से युवा सदस्य प्रतिनिधित्व रोवर- रेंजर ने शिक्षा विषय पर चर्चा किया इस कार्यक्रम में राज्य उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बाजपाई जी ने सभी युवा यूथ रोवर- रेंजर के मनोबल बढ़ाते हुए स्काउट -गाइड विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म वाली संस्था है।
इस संस्था से जुड़े रहने सभी स्काउट- गाइड के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए एवं राष्ट्रपति रोवर दिलीप पटेल ने यूनिफॉर्म की जानकारी महत्वपूर्ण रूप से बताया इस वेबीनार में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडे ने सभी रोवर रेंजर को स्किल डेवलपमेंट के बारे में महत्वपूर्ण रूप से सभी को अवगत कराया राज्य संगठन आयुक्त गाइड डॉ. करुणा मसीह ने सभी जिले के प्रतिनिधित्व रोवर रेंजर को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
तत्पश्चात कार्यक्रम को राज्य युवा समिति उपाध्यक्ष रीना वैष्णव ने आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व के रूप में जिला युवा समिति अध्यक्ष महेंद्र बाबू टंडन एवं जिला युवा समिति उपाध्यक्ष-निशा साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहें।