भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में सक्रियता दिखाई
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद।
सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में सक्रियता दिखाई। जिला अस्पताल में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं सहित 40 युवाओं ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि जीवन में रक्तदान अवश्य करें, रक्तदान से किसी जरूरतमंद गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर आयोजित करना एक पुनीत कार्य है। कोरोना काल में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से कार्य करते हुए अपनी भागीदारी दी है। उन्होंने रक्तदान के लिए अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। श्री पुजारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसमें कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। सेवा ही संगठन के तहत जिले के समस्त शक्ति केंद्रों में सेवा कार्य किए जाएंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल वक्त में रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा आने वाले समय में भी इसी तरह सेवा भाव के कार्य करते रहेगी। उन्होंने रक्तदान को लेकर लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान करें। भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि रक्तदान एक सेवा भाव का कार्य है, जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष डॉ. योगीराज माखन कश्यप ने कहा कि भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर सेवा ही संगठन के तहत गरियाबंद जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भाजयुमो जिला संगठन के बैनरतले रक्तदान शिविर का आयोजन पूरी तरह से सफल रहा है। उन्होंने लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि आओ मिलकर बचाएं जान, हम सब करते हैं रक्तदान। कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों के लिए यह रक्त जीवनदायिनी साबित होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, विकास साहू, नंदिनी नेताम, युगल समदरिया, थानेश्वर कंवर, वंशगोपाल सिन्हा, प्रतीक तिवारी, रितेश यादव, दीपक तिवारी, जगमोहन पटेल, महेश कश्यप, गुलशन सिन्हा, आकाश ठाकुर, भोलेशंकर जायसवाल, आनन्द ठाकुर, राजा साहू, नंदनी पांडेय ,रोमा दान, पुरूषोतम गोस्वामी, भरत निषाद, मनीष यादव, संजू साहू, विशाल साहू, ट्विंकल डोंगरे, रूपदास मरकाम, दिनेश वैष्णव, नूतन नागवंशी, प्रदीप बघेल, प्रदीप सोनी, मनीष साहू, गोलू साहू, उपेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल, शेखर पटेल, रेख राम पटेल, हेमन्त धुव सहित भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।