अनुगुल नाल्को में 74 वां गणतंत्र दिवस पर भीमसेन प्रधान ने किया ध्वजारोहण
1 min read- अनुगुल नाल्को में 74 वां गणतंत्र दिवस पर भीमसेन प्रधान ने किया ध्वजारोहण
- रिपोर्टर – दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
अनुगुल : जिले के नलको नगर स्थित शेल्टर एवं पावर प्लांट (एस एंड पी) कंपलेक्स के बीजू पटनायक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में धूमधाम से उत्साह के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री भीमसेन प्रधान ने ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। नाल्को सीआईएसएफ एवं टाउनशिप सुरक्षा दस्ते तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों के द्वारा सम्मिलित पैरेड में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्मेल्टर एवं पावर कंपलेक्स के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जीजीएम, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण श्रमिक संगठन के नेता गण तथा उनके परिवार वर्ग उपस्थित रहते हुए सम्मिलित पैरेड एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लुफ्त उठाते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सीएमडी नाल्को की वार्ता को डीजीएम (एचआरडी) श्री राजाराम मिश्र प्रशासन और लोक संपर्क, पढ़ते हुए सभी को अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक ललातेदु महापात्र समारोह कार्यक्रम का संचालन करते हुए धन्यवाद अर्पण किए l कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ जवानों के द्वारा आकर्षण कौशल पेश किया गया। डीपीएस ,एसबीएम विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लग गया था। डीजीएम मणि प्रसाद सामल जी के अगुवाई में (एस एंड पी )वेलफेयर समिति के सदस्य एवं ऑफसरो के द्वारा उत्सव को सफल रुप से आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि नाल्को की ओर से जिला स्तर की सम्मिलित उत्सव को एक प्रज्ञा पन झांकी भेजा गया था जिसमें कंपनी की ” औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व ” को समझाया गया था।