Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार पर भोजराज ने उठाये कई सवाल, लोग कोरोना से मर रहे और मंत्री अपना अपना नम्बर बनाने में लगे है

Bhojraj has raised many questions on Bhupesh Sarkar, people are dying of Corona and the minister is busy making his own number.

रायपुर, भिलाई – आज छत्तीसगढ में कोरोना महामारी की स्थिति बद से बदतर हो गई है। राज्य कि हालात कोविंद 19 के मरीजांे से हाहाकार मचा हुआ है। लोग मर रहे है। इलाज के नाम पर लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए लाखांे खर्च कर रहे हैं। लोग कर्जे मे आ गए है। एक ही परिवार मे कई लोग बिमार हो रहे हैं। दिवालियापन की स्थिति पर आ गए हैं, पर राज्य की सरकार और इनके मंत्री सोये हुए हैं। कोई किसी का सुद लेने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अपना अपना नम्बर बढाने में लगे है। जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी। यह आरोप बीजेपी नेता और पार्षद भोजराज सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाया है। उन्होने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। प्रदेश में आये दिन 15 से 30 लोग मर रहे हैं। सरकारी अस्पातल में व्यवस्था नहीं और प्राइवेट अस्पताल पर लगाम नहीं है। आम जनता जाए तो कहां जाएं।

एक परिवार से 4 की मौत पर दुर्ग जिले में दहशत

श्री सिंहा ने कहा कि भिलाई में कोरोना से भिलाई में एक ही परिवार से 4 की मौत पर जिले में दहशत का माहौल है। आम जनता अब घबरा गई है। अब स्थ्ति यह हो गई कि राज्य में लोग अपना बेटा, अपना पति, अपनी माँ, बहन और अपने पिता को नहीं बचा पा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री सिर्फ और सिर्फ कोरोना जैसे महामारी में मौन बैठ कर तमाशा देख रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संकमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ ने अत्यावश्यक कार्य को छोड़कर पूर्व की भांति कार्य स्थगित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संघ की ओर से उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा गया है। यदि यही स्थिति रही तो प्रदेशभर में भयावह स्थिति बन सकती है जिसकी भरवाई सिर्फ आम जनता को करनी पडेगी।

सरकार की लापरवाही, मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने गवाई जान

श्री सिंहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार की लापरवाही का नतीता है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में अबतक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है, जबकि मंलगवार को प्रदेश में 29 लोगों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि अकेले रायपुर में 14 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े हर किसी को डरा रहे हैं। मंगलवार को 3 हजार 108 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। यह एक चिंता का विषय है। इससे प्रदेश में अबतक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *