ग्राम पंचायत भुतबेडा में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसामुडा के प्रतिमा लगाने भूमिपूजन किया जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने
1 min read- देश को आजादी दिलाने में बिरसामुंडा के योगदान को नही भुला जा सकता है – संजय नेताम
- मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 33 किलोमीटर दुर दुरस्थ वनाचल में बसा ग्राम पंचायत भुतबेडा में आज गुरूवार को महान आदिवासी क्रांतिकारी बिरसामुंडा की प्रतिमा लगाने जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भूमिपुजन किया। इस दौरान सरपंच अजय नेताम एंव पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणजन उपस्थित थेl उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि ग्राम पंचायत भुतबेडा में महान क्रांतिकारी बिरसामुंडा, ग्राम पंचायत कोकडी में वीरांगना रानी दुर्गावती एंव गौरगांव में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लगाई जायेगी आज ग्राम भुतबेडा में आदिवासी महान क्रांतिकारी बिरसामुंडा की प्रतिमा लगाने के लिए भूमिपुजन किया गया है.
और यह प्रतिमा वह अपने स्वयं के मानदेय की राशि से प्रतिमा लगवाऐंगे श्री नेताम ने कहा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के योगदान को भारत देश कभी नही भूल सकता. उन्होने जिस वीरता के साथ अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ी है और भारत को अग्रेजों के गुलामी से मुक्त कराने मे उनके योगदान को नही भूलाया जा सकता, आज के युवा पीढ़ी को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बारे मे और अधिक जानने और समझने की जरूरत है.
आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारियों के योगदान के फलस्वरूप भारत को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली है. श्री नेताम ने कहा इस क्षेत्र में आदिवासी समाज द्वारा हर वर्ष महान क्रांतिकारी बिरसामुंडा , वीरांगना रानी दुर्गावती एंव शहीद वीरनारायण सिंह की जयंती व शहादत दिवस मनाया जाता है जिसमें बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल होते है क्षेत्रवासियो के मांग पर यहा प्रतिमा लगाई जा रही है । इस मौके पर प्रमुख रूप से भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, पूर्व सरपंच मोतीराम, फुलचन्द्र मरकाम, श्यामलाल नेताम, जयदेव नेताम, गोना सरपंच सुनील मरकाम, कोकडी सरपंच सखाराम मरकाम, सहदेव नेताम, नोहर नेताम सहित बडी संख्या में क्षेत्र के सरपंच ग्रामीणजन उपस्थित थे ।