भूपेश बघेल सरकार सभी मोर्चो पर विफल -विधायक डमरूधर पुजारी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता से किया वादा पुरा नहीं किया
मैनपुर । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित हुआ है जनता से जो भी वादा किया था पुरा नहीं किया। आज प्रदेश के गांव गांव में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है । छत्तीसगढ़ में सबसे बडे घोटाला शराब घोटाला 2000 करोड रूपये का हुआ है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार किसान, छात्र, युवा और कर्मचारी अधिकारी सभी वर्गो को ठगने का काम किया है चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ की जनता से 36 वादे किये थे लेकिन उन वायदों को पुरा नही किया। श्री पुजारी ने आगे कहा कि आज किसान खाद, बीज के लिए भटक रहे हैं। राज्य सरकार को किसानों की समस्या दिखाई नही दे रही है स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल है। पर्याप्त डाॅक्टरों की अब तक क्षेत्र में तैनाती नहीं हो पाई है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है। आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूलों में विषयवार शिक्षक और सुविधाओं की भारी कमी है कांग्रेस की सरकार सिर्फ पोस्टर और बडे़ बडे़ फैलक्स में ही अपनी चेहरा चमकाते नजर आ रहे हैं।
विधायक पुजारी ने कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने गरीब जनता के लिए आवास निर्माण के लिए करोड़ों की बजट दिया लेकिन आज तक छत्तीसगढ़ में गरीबों को आवास नहीं बन पाया जल जीवन मिशन के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कर्मचारी अपनी जायज़ मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। नियमितकरण के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। श्री पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश के सभी वर्गों को खुशहाल करने का कार्य किया है। देश में 50 वर्षो तक राज कर कांग्रेस ने देश को विश्व में पिछड़ेपन की लाईन में खड़ा कर दिया था जिसकों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 वर्ष के शासनकाल में किये गये जन हितार्थ कार्यो से किसान युवा, महिला, दलित, पिछडे कर्मचारी, मजदूर, युवा सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया है।