Recent Posts

March 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को हमेशा बढ़ावा दिया – जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ संस्कृति को बढ़़ाव देने का प्रयास किया है। पिछले पांच वर्षो के भीतर हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की बोली भाषा, परम्परा को आगे बढाने का कार्य किया है।

श्रीरामवनगमन पथ और माता कौशिल्या के विशाल मंदिर का निर्माण किया गया है। विश्व आदिवासी विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव आदिवासी साहित्य सम्मेलन का आयोजन कर छत्तीसगढ़ की समृध्दि प्राचीन आदिवासी संस्कृति को देश दुनिया के सामने लाकर गौरवान्वित करने का काम किया है। भाजपा को इस बात की पीड़ा है छत्तीसगढ़ी की संस्कृति के संरक्षण का जो काम भूपेश बघेल कर रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी 15 वर्षो तक नहीं कर पाई।