सभी वर्गों के लिए न्याय कर रही है भूपेश बघेल सरकार – जनक ध्रुव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने दुरस्थ वनांचल जांगड़ा, जुगाड़, बरगांव क्षेत्र का किया दौरा
मैनपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गांव गरीब किसान मजदूर सभी वर्गो के लोगो को मिल रहा है भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश का तेजी से विकास कर रही है। उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम जांगड़ा, जुगाड़, बरगांव क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। आज शनिवार को जनक ध्रुव उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे ग्रामो का दौरा करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया जांगड़ा, बरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया इस क्षेत्र के गांवों में कई हैडपंप खराब पड़े हुए हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है और पुलिया निर्माण नही होने के कारण बारिश के दिनों में आवागमन अवरूद्ध हो जाता है।
ग्रामीणों के समस्याओं को गंभीरता से सूनने के बाद आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने तत्काल संबंधित विभाग के अफसरों को फोन कर गांव में पेयजल व्यवस्था दुरूस्थ करने को कहा साथ ही ग्रामीणों को उन्होने आश्वासन दिया है कि बारिश से पहले हर हाल में पुल निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य कर रही है आज किसानो के विकास के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा न्याय योजना के तहत जो कार्य किया जा रहा है वह एक मिशाल है गांव -गांव विकास कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री निहाल नेताम, भानू सिन्हा, फणिन्द्र ठाकुर, हेमन नेताम, सामंत शर्मा, जगबंधु सिन्हा, जलंधर सिन्हा, दल्लुराम यादव, हुकुमसिंह देववंशी, ललित राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।