Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में नीत नये -नये योजनाएं संचालित कर रही है जिससे किसानों की आर्थिक मजबूत हो रही है : पिलेश्वर सोरी

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के किसानो को अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने किया बीज वितरण

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 02 किमी दूर ग्राम नवमुड़ा में आज मंगलवार को कमार विकास योजना के तहत विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के किसानो को निःशुल्क धान, कोदो एवं दलहन, तिलहन बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, विशेष अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे। आज निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी के हाथो 20 कमार जनजाति के किसानो को बीज वितरण किया गया।

आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिलेश्वर सोरी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार कमार जनजातियों के विकास के लिए नये -नये योजना संचालित कर रही है आज कमार जनजाति के लोगो को निःशुल्क बीज वितरण का शुभारंभ किया गया है मैनपुर विकासखण्ड में कमार जनजाति परिवारो को बीज वितरण किया जायेगा।

शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कांग्रेस सरकार सच्चे मायने में किसानो की सरकार है और किसानो के हित में लगातार छत्तीसगढ़ की सरकार कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कृषि अधिकारी भावेश शांडिल्य, दीनू पटेल, बजारूराम कमार, भगतराम कमार, रामलाल सोरी, रामसाय सोरी, सुकचंद कमार, भीकराम नेताम, देवराम मरकाम, राजमन कमार, मचल कमार, लक्ष्मी कमार, गणेश राम, महेश नेताम, चमरूराम, श्यामलाल, रामजीत सोरी, फरसराम सोरी, नवलराम, बजारूराम सहित बड़ी संख्या में कमार जनजाति के लोग उपस्थित थे।