Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का ग्रामो में दिख रहा है उत्साह – जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में फुलकर्रा पहुंचे

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन हर गांव में किया जा रहा है जिसके चलते गांवो में माहौल किसी त्यौहार से कम नही है और बच्चे युवा बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग पूरे उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की जितना तारीफ किया जाये कम है। उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव फुलकर्रा में आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से गरियाबंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, तुलाराम साहू, कौशिक देवांगन, चंद्रशेखर यादव, डिगेन्द्र दीवान, सतीश ठाकुर, नारायण दीवान एवं आठ ग्राम पंचायत क्षेत्रो के सरपंच एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दिया।