Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये नीत नई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ जमीनी स्तर पर मिल रहा है – संजय नेताम

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर भाठीगढ़ मे भी अब पापड़, बिजौरी, चॉकलेट, चिप्स का निर्माण करेंगी महिलाएं
  • मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भाठीगढ़ और अमलीपदर में 2-2 करोड़ रूपये की लागत से रूरल इंडस्टिृयल पार्क (रिपा) का वर्चुअल शिलान्यास

मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत भाठीगढ़ गौठान मे आज रविवार को जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) का प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे। भाठीगढ़ मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच भाठीगढ़ जिलेन्द्र नेगी, महामंत्री गैंदू यादव, अशोक दुबे, भास्कर नेताम एवं जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के विकासखंड प्रबंधक हेमंत कुमार तिर्की, मनेन्द्र नागेश, विजय रात्रे एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे गोधन न्याय योजना अंतर्गत मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भाठीगढ़ और अमलीपदर गौठान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्टिृयल पार्क (रिपा) का शिलान्यास कार्यक्रम किया गया जिसका मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र को उद्योग से जोड़ना एवं ग्रामीण क्षेत्र मे रोजगार का सृजन करना साथ ही क्षेत्र मे उपलब्ध संसाधन से उद्यम की स्थापना करना जो ग्रामीण परिवारो के लिये आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध कराये जिससे गांव को समृध्द आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया जा सके और गांव के लोगो को छोटे छोटे कुटीर उद्योग के माध्यम से गांव मे ही रोजगार और आय का अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

इंडस्ट्रियल पार्क योजना का पुजा अर्चना कर विधिवत भूमि पूजन किया गया

ग्राम भाठीगढ़ मे महात्मा गांधी रूरल इंडस्टिृयल पार्क (रिपा) योजना के लिये भवन निर्माण के लिये विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने संबोधन मे कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्तियों को मिल रहा है महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांव के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्टिृयल पार्क (रिपा) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इस योजना के माध्यम से गांव को स्वावलंबी बनाने की दिशा मे मजबूती से कदम उठाया गया है। श्री नेताम ने कहा भूपेश बघेल सरकार की योजना जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही है यह पूरे विश्व की पहली सरकार है जो गोबर खरीदी कर रहा है साथ ही गौमुत्र की भी खरीदी किया जा रहा है गांव मे गौठान के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने अनेक तरह के योजनाएं संचालित किया जा रहा है।

मैनपुर के भाठीगढ़ मे अब पापड़, बिजौरी, चॉकलेट, चिप्स का निर्माण करेंगी महिलाएं

महात्मा गांधी रूरल इंडस्टिृयल पार्क (रिपा) के निर्माण से मैनपुर क्षेत्र मे भारी पैमाने पर उत्पादन होने वाले मक्का की प्रोसेसिंग का कार्य यहां होगा साथ ही मक्के से चिप्स का निर्माण किया जायेगा भाठीगढ़ गौठान मे आटा मिल, पापड, बिजौरी, आचार, मसाला, ईमली के चॉकलेट, मशरूम उत्पादन, साबुन, डिटरजेंट, दाल मिल आदि स्थापित किये जायेंगें जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ होगा। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कुमारी बाई पटेल, अनुराधा दुबे, प्रियंका कपिल, रेवती मनहरे, लता ध्रुव, लक्ष्मी ठाकुर, गोदावरी बाई, बरतनीन बाई, भवानी नागेश, सुकारी यादव, पुष्पा नेगी, यशोदा, मंगली बाई, चुनेश्वरी, ओम साहू, दुलेश नेताम, कमितला साहू, शती बाई सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।