भूपेश बघेल सरकार का बजट किसानों के हित में गढबो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करते नजर आया: पिलेश्वर सोरी
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट पुरी तरह किसानों के हित में है। गढबो नवा छत्तीसगढ के संकल्प को पुरा करने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था पर आधारित है। श्री सोरी ने कहा कि इस बजट में सभी वर्ग विशेष के लोगों का खास ख्याल रखा गया है फिर चाहे वह किसान वर्ग के लिए सिंचाई योजना हो या सोलर पम्प या फिर किसान के खेतो तक आवगमन के लिए मुख्यमंत्री धरसा योजना मुख्यमंत्री ने बजट में निम्न वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा है।
श्री सोरी ने आगे कहा कि विद्याथियों के लिए नये स्कूल भवन, काॅलेज निर्माण, विद्यार्थी ही देश और प्रदेश का भविष्य है और इनसे ही देश और प्रदेश का विकास होगा यह बजट पुरी तरह जनतिह और लोक कल्याकारी है।
कमार विकास अभिकरण सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसानों मजदूरों, युवाआें की सरकार है और मुख्यमंत्री सभी वर्गो के हितों की चिंता करते हैं। इसलिए उन्होने बेहतर बजट पेश किया है।