भूपेश बघेल की सरकार सुपेबेड़ा की जनता का विश्वास खो चुकी है – कोमल हुपेंडी
1 min read- आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सुपेबेडा पहुंचकर पीडि़त ग्रामीणाें से किया मुलाकात
- सुपेबेडा के समस्याआें के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी सड़क की लडाई लडे़गी जरूरत पडने पर सुपेबेडा से रायपुर तक पदयात्रा किया जायेगा
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
जिले के ग्राम सुपेबेड़ा में सत्त्ता के मोह में पीड़ित परिवारों और ग्रामवासियों से किया हुआ वादा अब कांग्रेस की भूपेश सरकार भूल गई है। इससे सुपेबेड़ा वासियों में रोष व्यप्त है।उक्त बाते आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा।
आज शनिवार को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, महासचिव उत्त्तम जायसवाल, सह संगठन मंत्री दुर्गा झा, युथ विंग के अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन , सियाराम ठाकुर के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्राम सुपेबेड़ा पहुंच कर पीड़ित परिवारों व ग्रामवासियों के साथ मुलाकात कर चर्चा किया ग्राम सुपेबेडा में उत्पन्न समस्याओं का जायजा लिया।
ग्राम वासियों ने चर्चा में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को बताया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले तक यहां राजनीति के उद्देश्य से आती थी, लेकिन चुनाव में जीत कर सत्ता में आने के बाद यहां की जनता से विश्वासघात किया है। चुनाव से पहले कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुपेबेड़ा आये थे। उन्होंने घरों-घर जाकर पीड़ितो का जायजा लिया था और ग्रामवासियों से 5 लाख रुपये मुआवजा, अस्पताल, उपचार और मृतक परिवार के सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल अपने वायदे को भूल गए और आलम यह है कि कांग्रेस की सरकार बने 2 वर्षों से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन उन्हें सुपेबेड़ावासियों की सुध लेने की फुर्सत नहीं है, ग्रामवासियों ने कहा है कि हमें रुपये पैसे और अन्य किसी चीज की आवश्यकता नहीं है। हमें केवल तेल नदी से फिल्टर शुध्द पानी चाहिए, जिसे भी कांग्रेस सरकार करने प्रयासरत नहीं दिख रही है। ग्रमीणों ने कहा कि तेल नदी से फिल्टर पानी मिलने से हमारी नस्लें सुरक्षित हो जाएगी।
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सुपेबेड़ा वासियों से कहा कि वे और उनकी पार्टी सुपेबेड़ा के समस्या के समाधान के लिए हमेशा खड़ी है और इस मसले रायपुर में प्रमुखता से उठाएगी, हुपेंडी ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द इस मामले में सुपेबेड़ा से रायपुर तक की यात्रा कर शासन का ध्यान सुपेबेड़ा की तरफ केंद्रित करेगी, तब अगर सरकार अगर सुपेबेड़ावासियों के हित में कोई ठोंस कदम नहीं उठाती तो आम आदमी पार्टी ठोस रणनीति बना कर सुपेबेड़ा के ग्रामवासियों के लिए लड़ाई लड़ेगी। श्री हुपेंडी ने कहा कि सुपेबेडा में इतनी गम्भीर समस्या है कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ,ग्रामीणों की यह समस्या जितनी जल्दी हो सरकार को हल करना चाहिए । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी भी जा चुके है, ऐसा नही है कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को पता नही है पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी 2018 विधानसभा चुनाव के पहले गांव का दौरा किया था, उस वक्त उन्होंने सत्ता में आने पर पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने की बात कही थी, साथ ही दूषित पानी के समस्या के समाधान की बात की थी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है । कोमल हुपेंडी ने बताया यह समस्या अब सिर्फ किडनी की बीमारी तक सीमित नही रह गई है ,यह एक सामाजिक बुराई का रूप लेते जा रही है और यही कारण है कि सुपेबेड़ा सहित 9 गांव के लोग अब इच्छा मृत्यु की मांग करने लगे हैं ।