भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसानों के लिए अनेक महत्वूपर्ण योजनाए संचालित कर रही है – पंकज मांझी
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन पर अमलीपदर क्षेत्र में बुजूर्गो व पुलिस के जवानों का किया गया सम्मान
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – विकासखण्ड मैनपुर के अमलीपदर ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी के नेतृत्व में आज मंगलवार को छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन के अवसर पर अमलीपदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक इन्दुल कुमार साहू , संतराम साहू , नागेन्द्र वर्मा व पुलिस के जवानों सहित क्षेत्र के बुजूर्ग वरिष्ठ जनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. और ग्रामीण क्षेत्र में इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लाॅक युवा कांग्रेस अमलीपदर के अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि आज छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा इस कोरोना संक्रमण के समय ग्रामीणों को विशेष सेवा दे रहे पुलिस के अधिकारी व जवानों का सम्मान किया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र के बुजूर्ग वरिष्ठजनो का भी सम्मान किया गया है.
श्री मांझी ने बताया कि जब से छत्तीसगढ प्रदेश में भुपेश बघेल की सरकार बनी है सरकार ने गांव गरीब किसानों के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाए संचालित किए है, जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति में बैठे लोगो तक पहुच रही है.
भुपेश बघेल सरकार ने किसानों के उन्नती के लिए अनेक योजनाए संचालित किया है. नरवा, गरवा घुरूवा और बाडी , राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हुआ है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबुत हो रही है. इस मौके पर प्रमुख रूप से तुलाराम पटेल, जीवन लाल यादव, बशींलाल साहू, लक्ष्मण यादव, कल्याण साहू, नीलकंठ यादव, आदि उपस्थित थे ।