दो रूपये किलों में गोबर खरीदी करने वाली भूपेश बघेल की सरकार विश्व में पहला सरकार है : राजेश्री महंत
- छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुन्दर दास मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में पहुंचकर गौशाला का किया निरीक्षण
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री डाॅ मंहत रामसुन्दर दास आज मंगलवार को अचानक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम अडगडी स्थित गौ शाला का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान उन्होने गौशाला में मवेशियों की संख्या को देखते हुए शेड निर्माण में कमी और चारा की व्यवस्था को लेकर नराजगी जताई साथ ही व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया। अचानक ग्राम पंचायत अडगडी पहुंचे राजेश्री डाॅ मंहत रामसुन्दर दास का ग्राम पंचायत अडगडी के सरपंच कृष्णकुमार नेताम पूर्व सरपंच पुनीत राम सहित ग्रामीणाें ने फुलमाला के साथ आरती उतारकर स्वागत किया पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश्री डाॅ मंहत रामसुन्दर दास कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हम सब को गौमाता का सेवा करने का अवसर मिला है उन्होने आगे कहा कि नवजवान सामने आए और गौ सेवा करें गौ सेवा आयोग उन्हे सहयोग करने के लिए तत्पर है हमारे पूर्वज जिस कार्यो को करते हुए आ रहे हैं। हमें उन्हे और आगे बढाना है उन्होने छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व में छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार पहली सरकार है, जो दो रूपये किलो में गोबर खरीद रही है, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार आज गौ सेवा और उसकी सरंक्षण और संवर्धन पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। गांव में गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। गौधन न्याय योजना सरंकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। लाॅकडाउन कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार गौमाता की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और गौ सेवा आयोग कार्य कर रही है।
इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने कहा कि आज गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष इस दुरस्थ वनांचल के गांव में पहुंचे हैं। इस क्षेत्र के पुल पुलिया सडक स्वास्थ्य शिक्षा जैसे बुनियादी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक अवगत कराकर समस्या समाधान करने इनके द्वारा प्रयास कियें जायेंगे। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है और सरकार द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, अशोक दुबे, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ममता राठौर, ललिता सिन्हा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी, महेन्द्र राजपुत, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव रामकृष्ण ध्रुव, कुल्हाडीघाट के पूर्व सरंपच बनंसिंह सोरी, चैनसिंह नेताम, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, पुरन मेश्राम, पुनित राम , शिशुपाल राजपुत, जय महाकाल गौशाला अडगडी के अध्यक्ष फरसराम ध्रुव, संरक्षक सुकचन्द्र ध्रुव, बहुर सिंह ध्रुव, जयसिंह नेताम, बालाराम, रतिराम मरकाम, राजकुमार विश्वकर्मा, महिमा सिंह नेताम, सुकनाथ मरकाम सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने गौशाला में जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया
आज गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जब ग्राम अडगडी पहुंचे तो जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राजेश्री मंहत को बताया कि गौशाला में पर्याप्त जगह की कमी है, 160 मवेशी है। और कोटना, चारा की भी कमी रहती है जिस पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है। वही दुरस्थ वनांचल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किये गये थे।