भूपेश बघेल की सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है – स्मृति ठाकुर
- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने निभाया वादा
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
मैनपुर – प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है गांव गरीब किसानों और सभी वर्गो के हितो के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाए बनाकर उसे संचालित कर रही है, जिसका सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने लगी है। श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर किसानों के खाते में 1500 सौ करोड रूपये 21 लाख किसानों के खाते में डाले हैं। किसानों के हित में अनेक नए नए योजनाए लागू किया जा रहा है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल में लाखों परिवार को रोजगार का अवसर दिया ।

महंगाई भ्रष्ट्राचार मोदी सरकार की पहचान – स्मृति ठाकुर
जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने चर्चा में आगे कहा कि मोदी सरकार का 07 साल फ्लाप शो रहा है, इन वर्षो में सिर्फ महंगाई और भ्रष्ट्राचार बढ़ा है। चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 100 दिनों के भीतर अच्छे दिन आयेंगे और महंगाई कम होगी लेकिन हुआ इसके उल्टा महंगाई तेजी से बढ रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था, लेकिन किसान महंगाई से परेशान है। सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी लागू करने की बात कही थी लेकिन इसके उल्टा तीन काले कानून लाकर किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है देश के अन्नदाता किसान आंदोलन कर रहे है, पर मोदी सरकार को किसानों की समस्याआें से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि देशवासियों को अच्छे दिन का सब्जबाग दिखाकर 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार ने देशवासियों को कई रंगीन सपने दिखाए और कहा कि 130 करोंड भारतवासियों जिसमें किसान, व्यापारी, बेरोजगार,युवा, मजदूर,छात्र और श्रमिक वर्ग इन सभी की जिदंगी में सुधार लाने ऐसे लोक लुभावने वादे किये साथ ही बेरोजगारी मंहगाई और भ्रष्ट्राचार को जड से खत्म कर एक नया भारत बनाने की बात कही गई थी। मोदी सरकार ने देश की जनता से किये वायदों में एक भी वादा पुरा नहीं किया। मोदी सरकार के गलत नितियों के कारण देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।

I think that what you wrote was very logical. However, think about this,
suppose you were to write a awesome headline? I mean, I don’t want to
tell you how to run your blog, but what if you added a title to maybe get
a person’s attention? I mean भूपेश बघेल की सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है
– स्मृति ठाकुर – is a little vanilla.
You ought to glance at Yahoo’s front page and
note how they create article titles to grab people to click.
You might add a related video or a related
pic or two to get people interested about everything’ve got to say.
In my opinion, it would make your posts a little bit more interesting.