Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बड़ी कार्रवाई – हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर बेड टच के आरोपी शिक्षक को किया गया बर्खास्त

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुछ शिक्षकों पर छात्र.-छात्राओं द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद गरियाबंद कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया। जांच टीम द्वारा जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के बाद आज बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। बेड टच मामले में आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ए के साश्वत ने हमारे प्रतिनिधि को फोन में बताया कि आज दूसरे दिन जिला स्तर के जांच टीम फिर मैनपुर पहुंची थी कुछ बयान कल बाकी रह गया था। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार करने के बाद बेड टच के आरोपी अतिथि शिक्षक महेश कुमार साहू को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए पत्र दे दिया गया। उन्होंने आगे बताया पूरे मामले में गंभीरता से जांच चल रही है आगे और कार्यवाही होगी।

एक नज़र इधर भी देखे...