Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही, थाना राजिम में रेड कार्यवाही कर जुवाडि़यों को दबोचा

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महादेय श्री सुखनंदन राठौर एवं श्री संतोष महतो , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव गरियाबंद के नेत्तव में थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत राजिम बस स्टैंड के पास कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ती ताश् से रूपये पैसे का हारजीत की बाजी लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर थाना राजिम पुलिस पार्टी के द्वारा रेड कार्यवाही की।

घेराबंदी कर जुवाडियान 1 चंदन सोनकर पिता युगल किशोर सोनकर उम्र 27 वर्ष, साकिन वार्ड नं0 11 आमापारा राजिम, 2 तोरण देवांगन पिता स्व0 जीवराखन देवांगन उम्र 30 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 09 गोवर्धन पारा राजिम, 3 जितन्द्र पटेल पिता स्व0 प्यारेलाल पटेल उम्र 38 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 09 गोवर्धन पारा राजिम, 4 दिनेश्वर साहनी पिता कुवंर लाल साहनी उम्र 28 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 01 देवारपारा राजिम, 5 रतन कुमार पिता स्व0 सुकालु ढीढी उम्र 32 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 12 दमौवापारा राजिम, 6 वाजिद अली पिता हाबिर अली उम्र 31 वर्ष सा0 तकियापारा वार्ड क्र0 03 राजिम, 7 शिव साहू पिता स्व0 पंचु साहू उम्र 33 वर्ष साकिन शिवाजी चौक राजिम, 8 नरेश निर्मलकर पिता ईतवारी राम निर्मलकर उम्र 42 वर्ष सा0 आमापारा वार्ड नं0 1 राजिम को गिरुफतार किया गया उनके कब्जे से नगदी रकम 5250 रूपये, 52 पत्ती ताश, मोसा0 TVS Demo क्र0 CG04 DQ 2135, मो0सा0 पैशन प्रो CG 04 HU 9107 और मो0सा0 सोल्ड पैशन प्रो, कुल जुमला किमती 50250 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 116/21 पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151/ 107, 116 (3) जाफौ0 के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय राजिम पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, प्रआर 270 रवि लहरे आर0 228 प्रमोद यादव, आर0 280 भुपेंद्र प्रताप सिंह, आर0 435 नोहर सिंह, आर0 373 राकेश टंण्डन, आर0 229 पवन सेन, आर0 455 तुलसी निषाद का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *