बिलासपुर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 7 दिन का lockdown
1 min read- Prakash Jha, Bilaspur
कलेक्टर ने मंगलवार सुबह से एक हफ्ते के लिए बिलासपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी किया गया है.
- आदेशानुसार बिलासपुर जिला अंतर्गत सभी केन्द्रीय / शासकीय/ अर्धशासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे। 2- आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले निम्नलिखित कार्यालय/प्रतिष्ठान को उपरोक्त प्रतिबंध से बाहर रखा जाता है-
आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक (शहरी/ग्रामीण), कोषालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, तहसील थाना एवं चौकी। किंतु इन कार्यालयों में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।