Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद से बड़ी खबर.. 9 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया, इलाके में दहशत

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक , एडिशनल एसपी,वन अधिकारी और पुलिस के जवान जुटे तलाश में, सुबह से किया जा रहा है तलाश
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद – मंगलवार रात से लापता एक 9 साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब बच्ची के घर के पास तेंदुए के पैर के निशान देखे गए औऱ जंगल मे बच्ची के शरीर के कुछ अंग इधर-उधर बिखरे मिले। मामला गरियाबंद वन परिक्षेत्र के बमनी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार सबेलाल की 9 वर्षीय बेटी रानी मंगलवार शाम को पड़ोस में अपनी सहेली के घर खेलने गयी थी। कुछ देर खेलने के बाद जब वह घर के लिए निकली तो घर नही पहुंची। सहेली के परिजन सोचते रहे कि रानी अपने घर चली गई और रानी के घरवाले सोचते रहे कि रात होने के कारण वह अपनी सहेली के घर रुक गई।

मगर जब पता चला कि बच्ची घर नही पहुंची तो उसकी पतासाजी शुरू की गई। परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर बुधवार को भी दिनभर बच्ची को ढूंढते रहे मगर कही पता नही चला। आज बच्ची के गुम होने की जानकारी सिटी कोतवली और जिला प्रशासन को दी गयी।

जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। मामला मासूम बच्ची से जुड़ा होने के कारण एसपी पारुल माथुर और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने भी खुद मौके पर पहुंचकर बच्ची के सम्बंध में जानकारी ली और जांच टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वन विभाग की टीम को जांच में बच्ची के घर के नजदीक तेंदुए के पैर के निशान मिले। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की संयुक्त जांच टीम ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से जंगल मे बच्ची की खोजबीन शुरू की। टीम को जंगल में बच्ची के शरीर के अंग और कपड़े बरामद हुए। वही एक पेड़ पर तेंदुए के पैर के निशाने मिले।

अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि बच्ची के गुम होने की सूचना मिलने पर पहले क्राइम दृष्टिकोण से जांच शुरू की गई। मगर वन विभाग द्वारा तेंदुए के पैर के निशान की पुष्टि के बाद दिशा बदलकर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि तेंदुए द्वारा बच्ची का शिकार किया गया इसकी पुष्टि हो गई है। बच्ची के घर और पड़ोसी के घर के बीच की दूरी महज 300 मीटर है। इसी बीच रास्ते से तेंदुआ बच्ची को उठाकर जंगल ले गया और फिर उसका शिकार कर लिया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *