गरियाबंद जिला से बड़ी खबर… मैनपुर कुल्हाडीघाट के पाहड़ी में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- एक जवान को लगी गोली, गंभीर रूप से घायल, हेलीकॉप्टर से घायल को रायपुर ईलाज के लिए ले जाया गया
मैनपुर -गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ पाहडी कुल्हाडीघाट के जंगल में एसटीएफ के जवान और नक्सलियों के बीच आज सुबह सुबह मुठभेड़ हो गई जिसमें फायरिंग के दौरान एसटीएफ के एक जवान युवराज सागर को सीने के नीचे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसटीएफ के जवानों को भारी पड़ते देख नक्सलियों जंगल के आड लेकर उड़िसा के तरफ भाग गए घायल जवान को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और रायपुर से पहुचे हेलिकॉप्टर से जवान को इलाज के लिए भेजा गया।
इस मौके पर एसटीएफ के एसपी विजय पांडे ने घटना की पुष्टि की है और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, सीआरपीएफ के अधिकारी वी के सिंह, मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस व पुलिस के जवान बडी संख्या में मौजूद थे।