Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर से बड़ी खबर… मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक

1 min read
  • शिक्षक छात्राओं से छेड़-छाड़ कर रहा है, तो कही स्कूल में शराब पीकर शिक्षक मचा रहे हैं उत्पात
  • मामले की संबध में जिला शिक्षा अधिकारी ने चर्चा में कहा तत्काल तीनों शिक्षको को निलंबित करने का विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया आदेश

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर में शिक्षा विभाग में रोज नए नए कारनामे देखने को मिल रहा है स्कूल जैसे शिक्षा के मंदिर में कोई शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़खानी और बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं तो वही दो शिक्षक शिक्षा के मंदिर में शराब सेवन करके स्कूल में उत्पाद मचा रहे है आज एक ऐसा ही मामला मैनपुर विकासखण्ड के ढोढर्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से निकल कर सामने आई है। ग्रामीणों ने बकायदा शराब पीकर स्कूल पहुचे शिक्षको को विडियो बनाकर इसे सोशल मिडिया में वायरल किया साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को भी विडियो भेज कर मामले की शिकायत किया विडियो में साफ नजर आ रहे है कि ढोढर्रा माध्यमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षक शराब के नशे में धुत मोटर सायकल से स्कूल पहुंचते है, और बेखौफ होकर बच्चो व छात्र छात्राआें के साथ गाली गलौज बहस करने लगते ही साथ ही शराब के नशे में धुत शिक्षक गिर पड़ता है।

यह विडियो वायरल होने के बाद मामले के सबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद करमन खटकर ने चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से मंगाई गई है। जांच रिर्पोट आते ही तत्काल तीनाें शिक्षको को निंलबित किया जायेगा, साथ ही छात्राआें के साथ छेडछाड करने वाले शिक्षक के खिलाफ मैनपुर बीईओ आर.आर.सिंह को पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने का आदेश भी दे दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 70 किलोमीटर दुर दुरस्थ अंचल में बसा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोढर्रा के दो शिक्षक शशि शेखर पांडे एंव खिरसिंह हमेशा स्कूल शराब पीकर पहुंचते है और हो हंगामा मचाते है। प्रतिदिन की तरह आज दो सितम्बर दिन गुरूवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोढर्रा में पदस्थ शिक्षक एल.बी शशि शेखर पांडे एंव प्रभारी प्रधान पाठक खिरसिंह नेताम, फिर शराब पीकर लगभग 12 बजे के आसपास मोटर सायकल से अपने एक अन्य मित्र के साथ स्कूल पहुंचे और ढोढर्रा स्कूल में जमकर उत्पात मचाया, जिसकी जानकारी ग्रामीणाें को लगते ही ग्रामीणाें की भीड़ लग गई और ग्रामीणाें ने जब शिक्षक से रोज शराब पीकर स्कूल आने को लेकर विरोध किया, तो शराबी शिक्षक शशि शेखर पांडे एंव खिरसिंह नेताम द्वारा उलटे ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करने लगे, और वंहा उपस्थित छात्र छात्राआें को भी धमकाते रहे।

इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं और ग्रामीणाें ने पुरे मामले की विडियों अपने अपने मोबाईल मे बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया, सोशल मिडिया पर विडियो वायरल होते ही क्षेत्र में दोनो शिक्षक के विरूध्द तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग उठने लगी ग्राम पंचायत ढोढर्रा के सरपंच शांतिलता, उपसरपंच गोमती नागेश, एंव संकुल समन्वयंक तत्काल स्कूल पहुंचे और शराब के नशे में धुत शिक्षको को जमकर फटकार लगाई। इसके बावजूद भी शराबी दोनो शिक्षक स्कूल में हंगामा मचाते रहे, ग्राम पंचायत ढोढर्रा द्वारा पंचनामा व शिकायत पत्र संकुल समन्वंयक के माध्यम से मामले की जानकारी तत्काल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर.आर.सिंह से किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोढर्रा में पदस्थ शिक्षक शशि शेखर पांडे एंव प्रभारी प्रधान पाठक खिरसिंह नेताम, दिनांक 02/09/2021 को विद्यालय समय अवधी में शराब से नशे में धुत होकर स्कूल पहुचे थे और स्कूल में हंगामा मचा रहे थे। तत्काल उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाये। इस मामले मे की जानकारी लगते ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर.आर सिंह से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत ढोढर्रा में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षक शशि शेखर पांडे एंव प्रभारी प्रधान पाठक खिरसिंह नेताम स्कूल समय अवधी में शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुचे थे और हंगामा मचा रहे थे, दोनो के खिलाफ कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवदेन तत्काल भेजा जा रहा है।

क्या कहते है जिला शिक्षा अधिकारी

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद करमन खटकर से चर्चा करने पर उन्होने मामले की जानकारी मिल गई है, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन मिलते ही दोनो शराबी शिक्षक को तत्काल निलंबित करेन का आदेश जारी किया जायेगा।

कोदोभाठा में शिक्षक छात्राआें से करता है छेड़छाड़ शिकायत के 07 दिनों बाद भी नही हुई कार्यवाही, पालको में भारी रोष

वही दुसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड के ही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोभाठा में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई शिक्षक एलबी के खिलाफ छात्राओं ने छेडछाड व बदसुलकी करने का गंभीर आरोप लगाया है, लेकिन इस मामले में आज 07 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी शिक्षक प्रकाश कुमार भोई के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किये जाने से ग्रामीणो में और छात्राआें में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, कहते है स्कूल शिक्षा का मंदिर है, और शिक्षक को बडा दर्जा दिया गया है। अच्छी शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षको का हमेशा सम्मान किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षक होते है जिनके गलत कारनामो के चलते यह पवित्र शिक्षक जैसे सम्मान का गिरावट देखने को मिलता है। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल में बसा कोदोभाठा माध्यमिक शाला स्कूल के छात्राओं ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर छेडछाड का गंभीर आरोप लगाया है जो शिक्षा जगत के लिए अच्छा नहीं है, और इसकी जानकारी छात्राओ द्वारा अपने पालको को दिये जाने के बाद पालको ने 27 अगस्त को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर से मामले की शिकायत किया था, लेकिन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इतना गंभीर संवेदनशील मामले में कार्यवाही करने के बजाय आरोपी शिक्षक को अन्यत्र स्कूल पदस्थ कर दिया गया और आज 07 दिनो बाद भी आरोपी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणेा में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोदोभाठा में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई द्वारा स्कूल के छात्राआें के साथ छेडछाड व अभद्रतापूर्ण व्यवहार लगातार किया जा रहा है। शिक्षक की इस करतूत की जानकारी छात्राआें ने अपने पालको को दी आक्रोश पालको ने मामले की शिकायत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर.आर सिंह से लिखित में 27 अगस्त को दिया है, लेकिन आज सात दिन होने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नही की गई है।

  • क्या कहते है विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोभाठा में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई द्वारा छात्राआें से एंव स्कूल में पढाई करने वाले लडकियो से गाली गलौज तथा छेडछाड की शिकायत पालको द्वारा किया गया है जिस पर शिक्षक को अन्यत्र स्कूल पदस्थ कर दिया गया है। साथ ही जांच कमेटी बनाई गई है, यह जांच कमेटी द्वारा मामले की जांच कर सात दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। श्री सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।

  • क्या कहते है जिला शिक्षा अधिकारी

ग्राम कोदोभाठा पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक एलबी प्रकाश कुमार भोई द्वारा छात्राओं से छेडछाल मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने चर्चा करते हुए कहा कि दोषी शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को निलंबित किया जा रहा है, साथ ही मैनपुर बीईओं आर.आर सिंह को आदेश दिया गया है, कि दोषी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया जाए।

इस सबंध में दोषी शिक्षक प्रकाश कुमार भोई से भी उनका पक्ष जानने के लिए उनका मोबाईल नंबर 6266985286 पर फोन किया गया, लेकिन उनका मोबाईल बंद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *