मैनपुर से बड़ी खबर… शादी समारोह में मनचले युवकों को लड़कियों की तस्वीर खिंचने से मना किया तो नशे में धुत युवकों ने कर दी दुल्हन के चाचा की हत्या
- मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम जाडापदर में रात 12 बजे के आसपास की घटना चारों युवक शराब के नशे में थे धुत
- मैनपुर पुलिस ने सक्रियता के साथ महज 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया फरार चारों आरोपी को
- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एसडीओपी पुलिस रूपेष कुमार डांडे एंव प्रभारी हिमांचल ध्रुव की सक्रियता से आरोपी को रात में धर दबोचा गया
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज तीन किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जाडापदर के स्कूलपारा में शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत चार युवकों ने पहले तो शादी घर में जबर्दस्ती प्रवेश किया और नाचने लगे तथा शादी में शामिल होने आए लड़कियों का फोटो अपने मोबाईल कैमरे में विडियो बनाने लगे जब इसका विरोध घरवालों ने किया तो चारों मनचले युवक इतना नाराज हो गये कि अपने पास रखे धारदार चाकू से दुल्हन की चाचा की पेट में लगातर ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला युवकों ने इतना बुरी तरह से चाकू से दुल्हन के चाचा के पेट पर हमला किया कि उसकी अतडी बाहर निकल गई। देखते ही देखते शादी समारोह मातम में बदल गया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों युवक दो मोटर सायकल से फरार हो गये मैनपुर पुलिस ने काफी सक्रियता के साथ महज 04 घंटे के भीतर चाराें आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है। मैनपुर क्षेत्र में चाकू से हत्या करने का यह पहला मामला है।
आज दिनभर इस मामले की क्षेत्र में जमकर चर्चा होती रही, मैनपुर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 21/21 धारा 302,34 भादवीय पंजीबध्द कर विवेचना में लेते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना मैनपुर के ग्राम जाडापदर का है, ज़हां 09 मार्च को शादी समारोह में गाना बजाना चल रहा था और गांव की लडकिया शादी समारोह में नाच गाना खुशिया मना रही थी कि आरोपी युवक मिक्षित सिन्हा पिता छगन सिन्हा उम्र 20 वर्ष ग्राम जिडार निवासी, सूरज सिन्हा पिता दिलिप सिन्हा उम्र 19 वर्ष जिडार निवासी, चुनेश कुमार सिन्हा पिता छबीलाल सिन्हा उम्र 19 वर्ष ग्राम जिडार निवासी एंव टोकेश्वर नागेश पिता खगेश्वर नागेश उम्र 18 वर्ष ग्राम जिडार निवासी दो मोटर सायकल से शादी समारोह में पहुंचे और नाचने लगे तथा अपने मोबाईल फोन से लडकियों का विडियों फोटो बना रहे थे। जिसे मृतक उदल राठौर पिता चतरू सिंह राठौर उम्र 50 वर्ष के द्वारा मना करने पर शराब के नशे में धुत चारो युवकों ने उदल राठौर के साथ गाली गलौच करते हुए उसे पकड़कर घर से बाहर सड़क पर निकालकर अपने पास रखें धारदार वस्तु चाकू से उदल राठौर के पेट में ताबडतोड वार कर दिया, जिससे उदल राठौर बेहोश होकर गिर गया।
घटना की जानकारी लगते ही शादी समारोह मातम में बदल गई और परिजनाें ने घायल उदल राठौर को ईलाज के लिए मैनपुर अस्पताल लेकर आए जंहा डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, तो वही मौका पाकर चारों नशेडी, शराबी युवकों ने दो मोटर सायकल के सहारे वंहा से फरार हो गये, जिसकी जानकारी तत्काल मैनपुर थाना में दी गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को दिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडें, के नेतृत्व में तत्काल थाना इंचार्ज ए.एस.आई हिमांचल ध्रुव एंव पुलिस स्टाप द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों को ग्राम जाडापदर में ही उनके घर के पास पकडे तथा मुख्य आरोपी मिक्षित सिन्हा पिता छगन सिन्हा को नगरी सांकरा में गिरफ्तार किया गया। मैनपुर पुलिस ने काफी सक्रियता के साथ चार घंटा के भीतर चारों युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। पुछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि लडकियों के फोटो खिचने से मना करने से उन लोग नराज हो गये और एक राय होकर पहले तो उदल राठौर के साथ मारपीट किये और मिक्षित सिन्हा के द्वारा अपने पास पहले से रखे स्टील चाकू से उदल राठौर के पेट में वार करना तथा तीनाें युवकों द्वारा उदल राठौर को पकडना अपराध स्वीकर किया गया है।
मृतक उदल राठौर की बेटी की दो दिन बाद है शादी
ग्राम जाडापदर में उदल राठौर के भतीजी की शादी हो रही थी जिसमें युवकों ने उनके द्वारा फोटो खिचने पर मना करने पर उनका हत्या कर दिया तो वही मिली जानकारी के अनुसार दो दिन बाद उदल राठौर की बेटी की भी शादी होनी थी। इस घटना के बाद पुरे परिजन में भारी मातम पसरा हुआ है। परिवार जनों का रो रोकर बुराहाल है। अब बेटी की शादी कैसे होगी इसे लेकर समाजजन चर्चा कर रहे है, वही घटना से पुरा जाडापदर व समाज के लेागो में भारी आक्रोश व गुस्सा देखने केा मिल रहा है।
इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से
घटना के बाद आरोपी युवको को पकडने में सफलता प्राप्त करने की कार्यवाही में प्रमुख रूप से एसडीओ पुलिस रूपेश कुमार डांडे, थाना इंचार्ज हिमांचल ध्रुव, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी, कपूरचंन्द्र नेताम, अजय राजपुत, चन्द्रशेखर ध्रुव, तिजउराम गौर, मेलाराम टंडन, बिरबल नेताम, दीपक साहू, की सराहनीय भूमिका रही।