बड़ी खबर गरियाबंद से है… विजयवाड़ा से पुलिस ने शिवम को बरामद कर लिया है
1 min read- रिपोर्टर गोलू वर्मा, गरियाबंद
तस्वीर सुकून देने वाली है। दरअसल 27 फरवरी को आंध्र प्रदेश के लक्ष्मीपति बालाजी मंदिर के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 साल के शिवम मासूम बच्चा का अपहरण कर लिया था जिसके बाद पुलिस शिवम के तलाश में तत्काल जुटी हुई थी। बता दे गरियाबंद के कुरूद गांव में रहने वाला उत्तम साहू के परिवार अन्य लोगों के साथ बालाजी दर्शन पर गए हुए थे तभी अचानक अज्ञात व्यक्ति शिवम का अपहरण कर लिया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार शिवम के तलाशी पर जुटी हुई थी।
गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल सहित जिले के पुलिस अधिकारी लगातार आंध्र प्रदेश पुलिस स्थानीय थाने से संपर्क में थे और हर दिन आंध्र प्रदेश पुलिस से शिवम मामले में अपडेट ले रहे थे। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों से बातचीत कर आंध्र प्रदेश पुलिस से शिवम को खोज बीन को लेकर बातचीत करने के निर्देश दिए थे।
आखिरकार आज जो इस वक्त जो हमें सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है। जो शिवम मासूम बच्चे की तस्वीर हम तक पहुंची है हुए सुकून देने वाली तस्वीर है। 6 साल का मासूम सुरक्षित है। फिलहाल जो जानकारी है उसके अलावा विजयवाड़ा से पुलिस ने शिवम को बरामद कर लिया है और शिवम को वीडियो कॉलिंग से उसके माता-पिता से भी बात कराया गया है। जिले के एसपी भोजराम पटेल ने भी शिवम के मिलने की खबर को लेकर बेहद खुशी जाहिर की है।