बड़ी खबर.. अब भारत में रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को vaccination की मंजूरी मिली
1 min readNew dehi. India में चल रहे कोरोना वायरस के विकराल रूप के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारत में अब एक और vaccination को मंजूरी मिल गई है। Manday को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस के कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी को देश में मंजूरी दे दी है। यानी अब भारत में इस vaccine का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह बड़ी खुशखबरी है।
स्पूतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है। हालांकि, आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। इंडिया में ‘स्पूतनिक वी’ हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ उत्पादन चल रहा है। रूस के वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने के बाद देश में वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत कम हो सकती है।
स्पूतनिक वी के द्वारा भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी गई थी। ऐसे में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से इस vaccine की मंजूरी पर चर्चा हुई। ऐसे में अब भारत में वैक्सीन की कुल संख्या 3 हो गई है। यदि यह वैक्सीन भारतीय को लगना शुरू हो गई तो बहुत हद तक समस्या हल हो जाएगी।