बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
पटना। बिहार में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गयी । आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्णिया और बेगूसराय जिलों में तीन—तीन, जमुई में दो और गया एवं शिवहर जिलों में एक—एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के रोसडा में 3 सेंमी, गलगलिया, तैयबपुर और कमतौल में पिछले 24 घंटे के दौरान 2—2 सेंमी, जाले, पूर्णिया, ठाकुरगंज, सिमरीबख्तियारपुर, महेशी, बेलसंड और मधेपुरा में एक—एक सेंमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी है।