Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजापुर …. 12 घंटे तक चले मुठभेड़ में 1 महिला समेत 10  नक्सली ढेर

1 min read
  • thenewdunia की रिपोर्ट 
  • एलएमजी, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटकों का जखीरा जवानों ने मौके से किया बरामद

जगदलपुर। बीजापुर से नक्सली मुठभेड़ की बड़ी खबर आ रही है।बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में 110 से अधिक जवानों ने 12 घंटे के ऑपरेशन में एक महिला समेत 10 वर्दीधारी, हार्डकोर, इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा पहली बार इतनी लंबी लड़ाई लड़कर, बगैर किसी क्षति सफलता प्राप्त की गयी है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल से बीजीएल लांचर, एक एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार, गोला बारूद, दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा, भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है। मारे गए अधिकांशत: पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के होने की संभावना जतायी जा रही है।

मंगलवार को आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि गंगालूर थाना क्षेत्र के नेंड्रा गांव में नक्सलियों ने ठिकाना बना रखा है। फौरन ही डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना की गयी, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। लगभग दो घंटे तक दोनों ओर से हुयी रूक-रूककर गोलीबारी के बाद अंतत: नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 9 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल से घटनास्थल से पुलिस ने एक एलएमजी आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर, बंदूकें, गोला बारूद, पिट्ठू, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाईयां, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा बरामद किया गया है।