बाइक चोरी कर जंगल में छुपाया, मैनपुर पुलिस ने 5 दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल और नगदी बरामद किया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर पुलिस ने चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के थाना मैनपुर अंतर्गत मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। चोर से मोटरसाइकिल और नगदी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.11.2025 को आवेदक धर्मेन्द्र कुमार मरकाम द्वारा रात्रि घटना स्थल भादूराम के किराना दुकान के बाजू में अपनी मोटर सायकल खड़ा किया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जो पुलिस द्वारा पता साजी दौरान अनावेदक देवशरण द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 पी 0769 कीमती 55000/- रूपये को चोरी कर गांव के जंगल में छुपा कर रखना पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा मौके पर जप्ती करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी देवशरण पिता सुखुराम कमार उम्र 32 वर्ष सकिन फारसिया थाना नगरी जिला धमतरी छ.ग. के विरुद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
- गिरफ्तार आरोपीः
1) देवशरण पिता सुखुराम कमार उम्र 32 वर्ष साकिन फरसिया थाना नगरी जिला धमतरी छ.ग.।
- जप्त सामग्रीः
1) मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 पी 0769 कीमती 55000/- रूपये।
