Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर: मस्तूरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

1 min read
  • बिलासपुर, प्रकाश झा की रिपोर्ट

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति उड़ीसा से दो पहिया वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर क्षेत्र में खपाए जाने के प्रयास में हैl सूचना पर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल टीम को नाकाबंदी के लिए रवाना किया गया। टीम नाकेबंदी पर मुस्तैद हो कर मानाडेरा मल्हार मार्ग पर नजर रखे हुए थीl

इस दौरान शाम 05.00 से 06.00 बजे के बीच एक व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा गया तथा उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस द्वारा उसे रोका गया जो अपने पास एक बैग रखे हुए थाl बैग खुलवाने पर 5 खाकी पैकेट में अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ था, जिस सम्बन्ध में पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रामाधार भानु पिता बग्गा उर्फ बखला भानु निवासी मल्हार बताया तथा मादक पदार्थ के सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नही होना बताया।

अवैध मादक पदार्थ गांजा के तस्करी करने के प्रयास में मस्तूरी पुलिस टीम के द्वारा मौके से रामाधार भानु को गिरफ्तार किया गया l और उसके कब्जे 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 35000 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हौंडा शाइन सीजी 10 एवी 8264 जप्त समेत कुल 70000 रुपये की सम्पत्ती जप्त की गई। प्रकरण में धारा 20 ख नारकोटिक्स अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *