Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर: नगर निगम ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

1 min read

Bilaspur, Parkash Jha

कोविड 19 “कोरोना” महामारी के कारण किए गए लाॅकडाउन में शासकीय निर्देशों का पालन करते हुए जहाँ सभी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए घरों में महफ़ूज थे.तो वहीं कुछ लोग मदद के तलबगार भी थे,ऐसे ज़रूरतमंद लोगों तक प्रशासन के साथ मिलकर राहत पहुंचाने वाले ” कोरोना योद्धाओं” स्वयंसेवी संगठनों का आज टाॅउनहाल सभागार में महापौर श्री रामशरण यादव,कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कोरोना” प्रोटोकाल के गाइडलाइन के तहत आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा विपरित परिस्थिति में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए आप लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मदद के लिए जो अपना हाथ बढ़ाया वह अत्यंत सरहनीय एवं अनुकरणीय है। आमजन को राहत पहुंचाने में प्रशासन के साथ आपकी सहभागिता को नमन है।

इस अवसर पर कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा सभी स्वयंसेवी संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की कोरोना के इस कठिन दौर में आपके साथ ने प्रशासन को इस चुनौती से निपटने में काफी सहायता की है,साथ ही जब-जब देश के समक्ष ऐसी चुनौती आएं तो आप सभी का सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा। इस अवसर पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने संगठन के पदाधिकारियों से अपील भी की परीक्षा की इस घड़ी में आप सभी आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने में अपनी महती भूमिका निभाएं।

सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में सबसे अहम है दृढ़ इच्छाशक्ति,कोरोना संक्रमित होने पर खुद को अंदर से मजबूत बनाएं. आप सभी समाज के हर तबके को इस महामारी के प्रति सावधान एवं सतर्क करें.ज्ञात हो की मार्च के अंतिम सप्ताह से जब लाॅकडाउन किया गया था तब समाज के कई ऐसे वर्ग थे जिनके समक्ष जीवन यापन की गंभीर समस्या उतपन्न हो गई थी। ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों तक प्रशासन द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया गया था,जिसमें अपना अमूल्य योगदान शहर के स्वयंसेवी संगठनों ने दिया था।राशन सामग्री हो या दवाई,खाने का पैकेट हो गाड़ी की व्यवस्था, प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर इन स्वयंसेवी संगठनों ने हर ज़रूरतमंद तक राहत पहुंचाने का काम किया था। आज जिन संगठनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया उनमें .दावत ए आम,रोटी बैंक,ख्वाब इंडिया,धिती फाउडेशन,हंगर फ्री,दाऊदी बोहरा जमात,विज़डम ट्री फाउंडेशन,अरपा अर्पण महाभियान,अग्रवाल समाज,धनगुरूनानक सेवा दरबार,होटल एसोशियेशन,रोटरी क्लब आफ क्वीन,लायंसस क्लब(सम्मान) ,
उम्मीद एक किरण,केशव बंसल,चारोमती फाउंडेशन,सेनेटरी एसोसिएशन,मारवाड़ी युवा मंच प्रमुख है।

  • कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर श्री रामशरण यादव,कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय,सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन,एमआईसी सदस्य श्री राजेश शुक्ला,श्री सीताराम जायसवाल,उपायुक्त श्री खजांची कुम्हार विशेष तौर पर उपस्थित रहें।

बिलासपुर से प्रकाश झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *