दशहरे त्यौहार के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने की शस्त्रों की विधिवत पूजा-अर्चना
1 min read
दशहरे त्यौहार के अवसर पर बिलासपुर पुलिस कप्तान के द्वारा शस्त्रों की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए शहर वासियों को असत्य पर सत्य की जीत त्योहार दशहरे की बधाई और शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
बता दे आपको विजयादशमी का त्यौहार रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया,दशहरा त्यौहार पर हर साल पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता है,
विजयादशमी पर पुलिस विभाग के अफसरों ने शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई,शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया,
इस अवसर पर सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन में विधिवत रूप से शस्त्र पूजन शुरू हुआ,यहां मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की पूजा की गई इसके बाद आरती हुई,बाद में सभी अफसरों ने हवाई फायर भी किया
जहां पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल,एडिशनल एसपी उमेश कश्यप,एडिशनल एसपी संजय कुमार ध्रुव,सीएसपी पिसी रॉय,सीएसपी आरएन यादव,प्रशिक्षु आईपीएस,निरीक्षक जेपी गुप्ता,प्रदीप आर्य,शनिप कुमार रात्रे,आरआई समेत अनेक अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया,पूजन पश्चात एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने फायर किया,इस दौरान सभी पुलिसकर्मी और अफसर मौजूद रहे