Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर को जल्दी ही मिलने वाला है एक नया टूरिस्ट स्टाप: नगर निगम आयुक्त

1 min read
  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

अमृत मिशन योजना के तहत पीपीपी माॅडल पर तैयार किए जा रहे इस योजना के पूरा हो जाने पर शहरवासी शहर में ही रहकर एक स्वच्छ वातावरण में क्वालिटी टाइम व्यतीत कर सकेंगे,कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने निरीक्षण कर उन्नयन कार्य को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैन।  4 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से हाॅटल ईशिका ग्रुप के साथ मिलकर पीपीपी माॅडल पर बंधवापारा तालाब का पुनर्विकास कर इसे संवारा जा रहा है। जिसके तहत तालाब को ईशिका ग्रुप द्वारा निगम के निर्देशन में विकसित किया जा रहा है|

  • लाॅकाडउन के कारण कार्य में देरी हो जाने के बाद अब काम को तेजी से फिर से प्रारंभ कर दिया गया है।चल रहे उन्नयन कार्य का निरीक्षण करनेकमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय अधिकारियों के साथ बंधवापारा तालाब पहुंचे। जहां उन्होंने उन्नयन के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा सभी कार्य दिसंबर माह के अंत तक किसी भी हाल में पूरा करने के निर्देश संबधित कंपनी तथा निगम अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने निगम तथा कंपनी के अधिकारियों के साथ पूरे तालाब परिसर का मुआयना किया तथा लैंड स्केपिंग, गेट, फूटपाथ,पेवर ब्लाक प्लांटेशन, रेलिंग,टाॅयलेट, लाइटिंग,  पाइपलाइन जैसे कार्यों को नवंबर तक पूरा करने के साथ शेष सभी कार्यों को दिसंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए है।

पीपीपी माॅडल के तहत तैयार किए जा रहे बंधवापारा तालाब योजना के कुल लागत की लगभग आधी रकम संबंधित कंपनी द्वारा निवेश किया जा रहा है| तथा शेष रकम निगम द्वारा व्यय किया जा रहा है। कार्य के पूर्ण हो जाने के पश्चात इसका संचालन शर्तों के अनुरूप संबंधित कंपनी करेगी तथा इसके लिए एक निश्चित किराया भी निगम को देगी।

क्रूज़ रेस्टोरेंट होगा आकर्षण का केंद्र

बंधवापारा तालाब में आगुंतको के लिए तालाब में पानी के उपर क्रूज़ रेस्टोरेंट होगा,गोवा जैसे समुद्री पर्यटन स्थल में जिस प्रकार लोग आनंद उठाते है,वैसे ही वातावरण का अनुभव यहां लोगों को मिलेगा। इसके अलावा भी रेस्टोरेंट तथा अलग से फूड जोन भी रहेगा।

मैरिज लाॅन, ओपन थियेटर, बुलेट टाॅय ट्रेन,प्ले जोन और बोटिंग

बंधवापारा तालाब पुनर्विकास योजना के तहत विकसित किए जा रहे तालाब में नए साल में शहरवासियों को बुलेट टाॅय ट्रेन,डेसिंग कार,सभी वर्गों के लिए प्ले जोन,बंपिग-जंपिंग,योग करने वालों के लिए योगा जोन,नेट क्रिकेट पिच,म्यूजिकल फाउंटेन,तालाब में बोटिंग,ओपन जिम,गार्डन के साथ अलग से आकर्षक फ्लावर गार्डन, सेल्फी जोन, पाथवे, लाइटिंग और बड़े-छोटे कार्यक्रमों के लिए बैन्क्वेट हाॅल तथा शादी जैसे कार्यक्रमों के लिए मैरिज लाॅन भी तैयार किया जा रहा है। तालाब में सुबह-शाम सेहत तंदरूस्त रखने वाॅक करने वालों के लिए पाथ वे तथा योगा जोन भी बनाया जा रहा है जहां लोग अपनी सेहत बनाएंगे। इन लोगो के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा,इसके अलावा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जाएंगे। इसके अलावा प्रतिमा विसर्जन के लिए एक अलग कुंड भी तैयार किया जा रहा है जहां लोग प्रतिमा विसर्जित कर सकेंगे,इससे तालाब का पानी गंदा नहीं होगा।

नए साल में मिलेगी सौगात-कमिश्नर

कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा की पुनर्विकास के इस पूरी योजना को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है,नए साल में शहरवासियों को एक पारिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा जगह मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *