अरबों के काला धन व हथियारों के जखीरा की सूचना पर छापेमारी
सीबीआई की दिल्ली टीम का राउरकेला में डेरा
दिल्ली/राउरकेला । चार साल पहले नाला रोड से सिमी के आंतकियों के पकड़ाने के बाद मंगलवार को एक बार भी देशभर में राउरकेला अपराधिक व आंतकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में आया है । इस बार गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश भर में सौ से अधिक स्थानों पर अरबों के काला धान व हथियार के जखीरा होने की सूचना पर सीबीआई की ओर से छापेमारी कर रही है, जिसमें राउरकेला भी शामिल है ।
इस संबंध में सीबीआई के राउरकेला कार्यालय से जुड़े अधिकारियों से पूछने पर जांच में बाधा की आश्ांका में कुछ भी बताने से इंकार किया । हालांकि सीबीआई के सूत्रोें ने इसकी पुष्टि करते हुए दिल्ली से सीबीआई की टीम के राउरकेला आने की सूचना दी और बाहरी राज्यों के वाहनों में कुछ अधिकारियों के नाला रोड समेत शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में देखे गये । रायपुर, चंडीगढ़ समेत देश के सौ से अधिक स्थानों पर यह छापामारी हुई और देश की सुरक्षा व आतंकी गतिविधियों के मामले में यह छापेमारी होने से पूरे अभियान को गुप्ता रखा जा रहा है ।