Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अरबों के काला धन व हथियारों के जखीरा की सूचना पर छापेमारी

Organized a discussion program at LN College

सीबीआई की दिल्ली टीम का राउरकेला में डेरा
दिल्ली/राउरकेला । चार साल पहले नाला रोड से सिमी के आंतकियों के पकड़ाने के बाद मंगलवार को एक बार भी देशभर में राउरकेला अपराधिक व आंतकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में आया है । इस बार गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देश भर में सौ से अधिक स्थानों पर अरबों के काला धान व हथियार के जखीरा होने की सूचना पर सीबीआई की ओर से छापेमारी कर रही है, जिसमें राउरकेला भी शामिल है ।

Billions of black money

इस संबंध में सीबीआई के राउरकेला कार्यालय से जुड़े अधिकारियों से पूछने पर जांच में बाधा की आश्ांका में कुछ भी बताने से इंकार किया । हालांकि सीबीआई के सूत्रोें ने इसकी पुष्टि करते  हुए दिल्ली से सीबीआई की टीम के राउरकेला आने की सूचना दी और बाहरी राज्यों के वाहनों में कुछ अधिकारियों के नाला  रोड समेत शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में देखे गये । रायपुर, चंडीगढ़ समेत देश के सौ से अधिक स्थानों पर यह छापामारी हुई और देश की सुरक्षा व आतंकी गतिविधियों के मामले में यह छापेमारी होने से पूरे अभियान को गुप्ता रखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *