बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ओड़िशा के नुवापाड़ा के गांव गांव पहुंचकर देर रात तक कर रहे चुनाव प्रचार
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कांग्रेस संगठन ने MLA जनक ध्रुव को ओड़िशा में दिया चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी
गरियाबंद । गरियाबंद जिले से सटे ओड़िशा प्रदेश के नुवापाड़ा विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है और इन दिनो चुनाव प्रचार युद्धगति में जारी है MLA विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव को कांग्रेस संगठन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री ध्रुव पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस प्रत्याशी घांसीराम मांझी के पक्ष में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं और सुबह 6 बजे से देर रात तक गांव -गांव गली गली घर -घर पहुंचकर मतदाताओ से संपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी घांसीराम मांझी MLA जनक ध्रुव के साथ चुनाव प्रचार में साथ -साथ चल रहे हैं। बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव को बड़ी जिम्मेदारी देने के पीछे मुख्य कारण जो सामने आ रही है ओड़िशा के नुवापाड़ा विधानसभा छत्तीसगढ़ के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से लगा हुआ क्षेत्र है और MLA जनक ध्रुव लगातार इस क्षेत्र के ग्रामो में चुनाव पूर्व पहुंचते रहे हैं जिसके कारण कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घांसीराम मांझी के साथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के MLA जनक ध्रुव ग्राम नुवापाड़ा, कुकरीमुड़ी, मोटानवापारा, पंडरीपानी, चुल्हाभाठ, भैसादादर, धरमबांधा, तोर्रा, पतोरा, मोटानुवापाड़ा, आवासपारा धरमबांधा, भरूवामुड़ा, टिकरापारा, लोडरा, गिधरीपानी, आमनारा, गौधश, फोकटपारा, भाजीपानी, गंगादीगढ़, कटिंगपानी, सोनाबेड़ा, कुकराताल सहित 50 से ज्यादा ग्रामो में पहुंचकर देर रात तक जनसंपर्क कर चुके है। श्री ध्रुव ने बताया यह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काफी अच्छा माहौल जनता में कांग्रेस के प्रति लगातार रूझान देखने को मिल रहा है इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, डाॅ सैयद चिराग अली, युगल पाण्डेय, अमित मिरी, भानु सिन्हा, अरूण सोनवानी, उमेश डोंगरे, डिगेन्द्र ठाकुर, अमृत पटेल, नेहाल नेताम, डोमार साहू, शांतुराम यादव, राजू दीक्षित सहित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए है।
