Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक जनक ध्रुव साप्ताहिक बाजार में सामान्य ग्रामीणों की तरह सब्जी खरीदते नजर आए

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज सोमवार को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण कर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी लिया और अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ ही अस्पताल में मरीजों से हालचाल तथा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा बारिश के साथ ही क्षेत्र में मौसमी बिमारी का प्रकोप बढ़ जाता है। लगातार मलेरिया और उल्टी दस्त की मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसलिए गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचकर कैम्प का आयोजन कर शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया जाय इस दौरान अस्पताल परिसर के सामने बारिश का पानी भर जाने से आने जाने में दिक्कत होने की जानकारी दी गई जिस पर विधायक ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़़क के उस ओर नाली निर्माण के लिए प्रपोजल भेजने कहा है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गैंदु यादव, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधी हेमसिंह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकम कपिल,निहाल नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव,बीपीएम गणेश सोनी,मुकेश साहू एवं भुनेश्वर सिन्हा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

  • सप्ताहिक बाजार में पहुंचकर सब्जी की खरीदारी करते नजर आए विधायक

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव अपने सरल स्वभाव के नाम से जाना जाता है विधायक बनने के बाद भी जनक ध्रुव पूर्व की भांति क्षेत्र के लोगो से मिलने के लिए अचानक कभी पैदल अकेले अपने मित्रो के यहां मिलने चले जाते है तो कभी किसी चाय दुकान में ग्रामीणों के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आते है आज विधायक जनक ध्रुव मैनपुर सप्ताहिक बाजार के भीतर सब्जी भाजी खरीददारी करते नजर आए स्वयं हाथ में थैला लेकर सब्जी खरीददारी करते रहे और क्षेत्र भर से पहुंचे लोगों से बाजार में घुमघुम कर मुलाकात करते रहे हैं। इस दौरान जनक ध्रुव विधायक की इस सहज स्वभाव को देखकर कई लोगों ने उनके साथ अपने कैमरे से फोटो और सेल्फी लेते नजर आए।