बालीवुड के सुपर स्टार गोविंदा से बिन्द्रानवागढ़ के MLA जनक ध्रुव ने किया मुलाकात
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । बालीवुड के सुपर स्टार गोविंदा से शनिवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने रायपुर माना एयरपोर्ट में मूलाकात किया।
विधायक जनक ध्रुव ने फिल्म स्टार गोविंदा को जय छत्तीसगढ़ संबोधित कर स्वागत किया तो फिल्म स्टार गोविंदा ने भी छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया बोलकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि हम लोग गोविंदा को सिर्फ फिल्मों के पर्दो पर देखा था। आज उनसे साक्षात मिलकर बेहद खुशी महसूस हुई।
