बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने मैनपुर के विद्युतविहीन 40 ग्रामों में बिजली लगाने के साथ उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वनोपज संग्रहण पर रोक मामले को विधानसभा में उठाया
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ MLA जनक धुव ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व अंतर्गत 42 से अधिक में वन विभाग द्वारा टाईगर रिजर्व के नाम से वनोपज संग्रहण पर रोक लगाई गई है, इन ग्रामो के निवासियो आदिवासियों के रोजगार हेतु क्या उपाय किये गये है, एंव वर्तमान में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या कितनी है जैसे प्रश्नों को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया।
- मैनपुर ब्लाॅक के बिजलीविहीन 40 ग्रामों में बिजली लगाने भी मांग को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाया
बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धु्व ने आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बिजली विहीन ग्रामो में बिजली लगाने की मांग को प्रमुखता के साथ शुन्यकाल में उठाया इस दौरान MLA जनक धुव ने बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल तौरेंगा, कोदोमाली, पायलीखंण्ड, जुंगाड, बरगांव, देवझरअमली, कुरूभाठा, साहेबिनकछार, नागेश, बुडगेलटप्पा, गौरगांव, झोलाराव, भुतबेडा, कुचेंगा, लाटापारा, गरीबा, नयापारा, कन्हारपारा,छिन्दौला जैसे क्षेत्र के 40 ग्रामों में बिजली लगाने की मांग को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के इन ग्रामों में बिजली नही होने के कारण आदिवासी क्षेत्र के बच्चों कों रात में चिमनी और लालटेन की रौशनी में पढाई करना मजबूरी बन गया है और गांव में अन्य विकास बिजली के कारण नही पहुच पा रही है और इन ग्रामों में बिजली लगाने की मांग प्रमुखता के साथ किया है।