Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव दर्रीपारा पहुंच शोकाकुल परिवार से किया मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज रविवार को दर्रीपारा कोसमी पहुंच कर तेंदुआ के हमले से बच्ची की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनो से मुलाकात किया और उन्हे हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि मैनपुर थाना अन्तर्गत दर्रीपार निवासी कुमारी नेहा अपने माता पिता के साथ धमतरी जिले के ग्राम धौराभाठा गई थी जहां तेंदुआ ने हमला कर कुमारी नेहा को मौत के घाट उतार दिया इस हृदय विदारक घटना को हमारे द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है। खबर प्रकाशन के बाद बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ग्राम दर्रीपारा पहुंच कर शोकाकुल परिजनो से मुलाकात किया और वन विभाग के अफसरो से फोन में पूरे मामले की जानकारी लिया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव महामंत्री गैंदु यादव,चित्रांश ध्रुव, अमृत पटेल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।