Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव वनांचल के ग्रामों में पहुंच ग्रामीणों की समस्याएं सुना जल जीवन मिशन के स्तरहीन कार्यों पर जताई नाराजगी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ विधायक ने ग्राम फरसरा, दबनई पहुंचकर स्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल, स्कूल का जायजा लिया

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धुव्र आज सोमवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम फरसरा, दबनई पहुंचे जहां ग्रामीणों ने विधायक जनक धुव्र का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस दौरान जनक ध्रुव ने पैदल पुरे ग्रामो के गलियों का भ्रमण किया और ग्रामीणों की समस्या भी सुना तथा तत्काल संबधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। फरसरा में संचालित हो रहे उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया छिन्दौला में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन जर्जर होने के कारण सामुदायिक भवन फरसरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है विधायक ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए आगामी बारिश के दिनों को देखते हुए आवश्यक दवा समय से पहले उपलब्ध कराने संबधित विभाग के अधिकारियों को फोन किया। फरसरा के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत यहा पानी की टंकी लगाई गई है लेकिन ग्रामीणों के घरो में लगाये गये नलों से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

छिन्दौला के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के नाम पर सिर्फ टंकी लगा दिया गया है और गांव में पानी की सप्लाई नही हो पा रही है, कई बार ग्रामीण ठेकेदार और पीएचई विभाग के अधिकारियो से शिकायत कर थक चुके है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम बम्हनीझोला, उदंती के ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में लगाये गये पानी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिस पर विधायक जनक धुव्र जमकर नराजगी जताते हुए कहा कि शासन लाखों करोड़ों रूपये का बजट गांव में प्रत्येक ग्रामीणो के घरों में शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने दिया है, लेकिन दुरस्थ वनांचल के ग्रामो में इस योजना का लाभ नही मिल रहा है, जिसकी शिकायत गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर किया जायेगा। सभी जगह पानी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की मांग करेंगें विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र के हेडपम्पो में आयरन युक्त लाल पानी आने के कारण ग्रामीण आज भी नदी नाले झरिया का पानी का उपयोग अधिकाश ग्रामों के लोग कर रहे है और शासन द्वारा करोडो रूपये जल जीवन मिशन के नाम पर दिया है, लेकिन सबंधित विभाग के अफसर योजना के मटिया मेट करने में लगे हुए है मामले की निष्पक्ष जांच किया जाये।

ग्राम फरसरा के ग्रामीणों ने बताया कि यहा एक स्कूल भवन वर्षो से अधुरा पडा हुआ है कई बार संबधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है लेकिन अब तक स्कूल भवन का निर्माण पुरा नही हुआ है एक कमरे में पांच कक्षा संचालित हो रहा है, इस दौरान दर्जनों लोगो ने खाद, बीज, पेंशन, राशन कार्ड जैसे समस्याओं के सबंध में विधायक को मांगपत्र सौपा विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, रोशन राठौर, सरपंच घनश्याम नागेश एंव बडी संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।