वर्षो बाद ओड़िशा से लगे ग्राम गरीबा तक पहुंचे बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने कहा- क्षेत्र के ग्रामों में बिजली लगाने किया जायेगा प्रयास
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंचे MLA जनक ध्रुव का गांव गांव जोरदार स्वागत, कई विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
- बिन्द्रानवागढ़ MLA के दौरे के चलते छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा में सुरक्षा के तगड़े इंतिजाम
गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के नक्सल प्रभावित ओड़िशा सीमा से लगे ग्रामों तक आज बुधवार को बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव पहुंचकर जहां एक ओर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाजिक कार्यक्रम में शामिल भी हुए। अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के चलते MLA के दौरे के कारण छत्तीसगढ़ ओड़िशा सीमा में सुरक्षा के भारी इंतिजाम किये गये थे और विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार ग्राम गरीबा तक पहुंचे जहां जगह -जगह उनका गाजेबाजे के साथ फुलमाला से ऐतिहासिक स्वागत किया गया तो वही कई गांवों में निर्माण कार्यो के लिए MLA जनक ध्रुव ने भूमिपूजन किया तो कई निर्माण कार्यो के लिए लाखो रूपये देने की घोषणा भी किया।

क्षेत्रवासियो की प्रमुख मांग बिजली लगाने की मांग पर MLA जनक ध्रुव ने कहा कि हर हाल में इस क्षेत्र के सभी ग्रामों तक बिजली पहुंचाई जायेगी और इसके लिए आगामी बजट सत्र विधानसभा में प्रमुखता के साथ मांग को सदन मे रखा जायेगा। MLA जनक ध्रुव ने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हे जिस उम्मीद के साथ विधायक बनाए हैं। इस क्षेत्र के गांव -गांव तक बिजली पहुंचाना और मुलभुत समस्याओं के समाधान करने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा।
- MLA के काफिले के साथ मोटर साइकिल रैली निकाल जोरदार स्वागत
बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव आज पहली बार जब राजापड़ाव भुतबेड़ा क्षेत्र के अंतिम ओड़िशा सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम गरीबा तक पहुंचे तो भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणो और सैकड़ो युवको ने मोटर साइकिल रैली निकालकर MLA जनक ध्रुव का ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान MLA ने जरहीडीह में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया। ग्राम पंचायत शोभा कुशियारबरछा में लाखो रूपये के सीसी रोड, ग्राम पंचायत कुचेंगा में देवगुड़ी का भूमिपूजन किया एवं गोड़वाना महासभा कार्यक्रम में 10 लाख रूपये भवन निर्माण के लिए देने की घोषण किया।
- राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में बिजली लगाने विधानसभा में प्रमुखता से मांग उठाई जायेगी – जनक
बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज पहली बार ओड़िशा सीमा अंतिम छोर तक के गांवों में आने का अवसर मिला लगातार उनके द्वारा इस क्षेत्र के दौरे में आने के लिए अनुमति मांगी जा रही थी। श्री ध्रुव ने बताया राजापड़ाव गौरगांव, भुतबेड़ा, कुचेंगा, गरीबा क्षेत्र के ग्रामों में बिजली प्रमुख मांग है यहां के ग्रामीण बिजली लगाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्काजाम किये हैं। आज ग्रामीणों ने इस मांग को फिर प्रमुखता से रखा है। MLA जनक ध्रुव ने कहा कि आगामी बजट सत्र में इस क्षेत्र में बिजली लगाने की मांग को प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठाई जायेगी। श्री ध्रुव ने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य सुविधा और सड़क, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर राज्य और केन्द्र के भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है। श्री ध्रुव ने कहा क्षेत्रवासियों के हर समस्याओं के समाधान करने के लिए उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।
