बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शिक्षा समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है – जनक ध्रुव
- शाला प्रवेशोत्सव में विधायक जनक ध्रुव बच्चों को पहले भोजन परोसा फिर बच्चों के साथ बैठकर लिया भोज का आनंद
गरियाबंद। शिक्षा समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है, मानव जीवन के लिए शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है, हम सभी क्षेत्रवासियों को आज संकल्प लेना है कि हमारे क्षेत्र के कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए अपने मोहल्ले गांव और क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करना है। एक रोटी कम खायेंगे लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढायेंगें। उक्त बातें बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव ने अपने संबोधन में कही। आज बुधवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल मैनपुर नवमुडा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव, अध्यक्षता एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम, विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, प्राचार्य बी.एस. नागेश, जावेद मेमन विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर,तिलक लगाकर और पाठय पुस्तक, गणवेश वितरण कर शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है और हर हाल में हमें बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने विद्यालय में रंगमच निर्माण के लिए 02 लाख रूपये देने की घोषणा किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व सरपंच सरिता सेन, कुमारी बाई पटेल, मनोज निर्मलकर, सवितानंद साहू, रामेश्वरी ध्रुव, गणेश राम बघेल, अखिल चेलक, संतोष पटेल, गीता यादव, रामकुमार तारक, राधा रोशन साहू, रोली शर्मा, जितेन्द्र कुमार पांडेय, सोनी कौशिक, नीधि एक्का, रवि कुमार उराव, मिनेश्वरी साहू, लक्ष्मी व्यापारी, हलधर मेहर, दिलीप साहू, अनुरागनी साहू, हर्षिता दीवान, याद साहू, प्रज्ञा साहू, वत्सल गुप्ता, सतीश दीवान, चन्द्रकांता, भारती श्रीवास, लिंकन आवले, त्रिवेणी चंदन, सन्नी दास, भावना बढई, रूपेश यादव एंव बडी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राए उपस्थित थे।
- विद्यार्थियों के साथ विधायक जनक ध्रुव ने लिया भोज का आनंद
आज शाला प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के मन मे उस समय उत्साह का संचार हो गया जब स्वंय बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने अपने तरफ से भोज का आयोजन किया था और सभी बच्चों को एक साथ बिठाकर अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा साथ ही बच्चो के साथ बैठकर विधायक ने भोज का आनंद लिया। बच्चों से अपने बचपन के दिन को याद करते हुए कई कहानी किस्से सुनाये और बच्चों को यह भी बताया कि वह हमेशा से शिक्षा क्षेत्र से जुडा रहा है, गरियाबंद में खेल शिक्षक थे।
उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोगो को कोई भी परेशानी हो बेझिझक मुझे अपने परेशानी बताये मैं स्वंय इस विद्यालय में पहुंचुगा और आप लोगों के समस्याओं का समाधान करूंगा। विधायक के साथ बच्चों ने भोजन कर खुब आंनदित हो उठे। इस दौरान विधायक ने प्रतिभाव छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य उनकी सफलता पर उत्साहवर्धन जरूरी है। इससे उनका भविष्य में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मै छात्र छात्राओं के साथ हूं और आगे भी क्षेत्र के प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन कर उनकी हर संभव मदद करता रहूंगा।