Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जानकारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अमलीपदर अस्पताल में पहुंचकर जहा निरीक्षण कर मरीजो और ग्रामीणों से चर्चा किया।

सभी वार्डो का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा की जानकारी लिया इस दौरान ग्रामीणों ने बताया यहां कुल 9 डॉक्टरो के पद स्वीकृत है जिसमें सिर्फ एक डॉक्टर ही पदस्थ है। ग्रामीणों ने प्रर्याप्त डॉक्टर व्यवस्था के साथ पर्याप्त स्टॉफ की व्यवस्था करने की मांग विधायक से किया है साथ ही यहां सीसी टीवी कैमरा लगाने की भी मांग किया है। जनरेटर नहीं होने के कारण इलाज करने में रात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनरेटर लगाने के साथ ही प्रसव केन्द्र में एसी लगाने की मांग किया है और तो और 102 एम्बुलेंस की मांग किया गया है। विधायक जनक ध्रुव ने अस्पताल का निरीक्षण कर जल्द ही मामले से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराकर समस्या समाधान करने की बात कही है।