बिन्द्रानवागढ MLA जनक धुव ने कीडनी प्रभावित ग्राम सुपेबडा के मामले को विधानसभा में उठाते हुए कहा, मुन्ना भाई फिल्म के तर्ज पर खोला गया अस्पताल वीआईपी दौरा होने पर अस्पताल में कर दिया जाता है साज सज्जा
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल ने विधानसभा में ही डाॅक्टर नियुक्ति करने की बात कही
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धु्व ने विधानसभा में प्रदेश के कीडनी प्रभावित ग्राम सुपेबडा के मामले को प्रमुखता के साथ उठाते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के सुपेबडा ग्राम में अब तक कीडनी बीमारी से 135 लोगो की मौत हो चुकी है और आज भी कई लोग कीडनी बीमारी से प्रभावित है। MLA जनक धुव ने सवाल करते हुए कहा कि वीआईपी दौरे के दौरान मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस फिल्म के तर्ज पर यहा एक अस्पताल खोला गया है जब कोई वीआईपी का दौरा होता है तो अस्पताल के भीतर रखे स्वास्थ्य सामग्रियों का साज सज्जा कर दिया जाता है जैसे कि नियमित अस्पताल चल रहा हो ऐसा दिखाया जाता है लेकिन हकीकत में वहा डाॅक्टर और कोई भी सुविधाएं नही है । विधायक के सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल ने कहा कि तीन डाॅक्टरों की दल की एक कमेटी बनाई गई है जो सुपेबडा जाकर निरीक्षण करेंगे और वंहा भी एक डाॅक्टर की व्यवस्था कर दी गई है ।
MLA जनक धु्व ने एक अन्य सवाल करते हुए कहा की देवभोग अस्पताल को पिछले 07 वर्ष से सिविल अस्पताल का दर्जा मिला हुआ है, जबकि बजट और सेटअप के अनुसार अस्पताल में किसी प्रकार की सुविधा नही है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल ने विधायक के प्रश्न के जवाब देते हुए कहा कि कल ही देवभोग में 05 मेडिकल आफिसर की नियुक्ति कर दिया गया विधायक जनक धु्व के द्वारा विधानसभा के भीतर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं को जबरदस्त तरीके से उठाया जिसके चलते मंत्री स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल ने विधानसभा के भीतर डाॅक्टर नियुक्ति करने की घोषणा की। MLA जनक धुव ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल के प्रति सदन में आभार व्यक्त किया है