बाबूराम व अशोक निषाद के नेतृत्व में ककना में मनाई गई फूलन देवी की जयंती
1 min read- राजनीतिक भागीदारी पाने के लिए संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नही : श्यामलाल
- सुलतानपुर।
विकास खण्ड कादीपुर के ककना गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में बाबूराम व अशोक निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मेहीलाल निषाद ने किया। उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को प्रस्तावित यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मोस्ट बहुजन समाज को स्वाभिमान और राजनीतिक भागीदारी पाने के लिए समाज को शिक्षित, संगठित करने की दिशा में संघर्ष के अलावा कोई शार्टकट रास्ता नही है, समाज जिस अनुपात में संघर्ष करेगा उसी अनुपात में सामाजिक सम्मान और राजनीतिक भागीदारी प्राप्त होगी।
डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने बाबा साहब के मिशन के प्रति समर्पित लोगों से मोस्ट बहुजन समाज को शिक्षित और संगठित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में यथा सम्भव सहयोग की अपील की। जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंट कर धन-बल और बाहुबल के सहारे चुनाव जीतने की दूषित परम्परा को समाप्त करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान गाँव-गाँव जन जागरूकता अभियान के सहारे सच्चा लोकतंत्र कायम करेगा।
उक्त अवसर पर मोस्ट चिंतक गुरु प्रसाद निषाद, अमृतलाल निषाद, रामअचल बिन्द, हरिराम यादव, रामलाल, बाबूराम, चंद्रिका प्रसाद यादव, राम चरन टेलर, राजपति यादव, सनी कुमार, राधेश्याम विश्वकर्मा, मुंशीलाल निषाद, आशाराम यादव, संजय विश्वकर्मा, सुरेश लेखपाल, राकेश गौतम, संदीप कुमार गौतम, कपिलदेव निषाद, मेवालाल, ओम प्रकाश यादव, शम्भू प्रसाद, मनीष, दीनू, राजकुमार, सत्यम, राजेश गौतम, सुनील, हरिकुमार निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।