महेंद्र टेलर के नेतृत्व में मुरारचक में मनाई गई फूलन देवी की जयंती
1 min readजयंती के माध्यम से समाज को शिक्षित और संगठित करने का मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा गाँव-गाँव किया जा रहा है कार्यक्रम
सुलतानपुर
आज दिनाँक 23-08-2020 को विकास खण्ड लम्भुआ के मुरारचक गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में महेंद्र टेलर के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुर बौद्ध ने किया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि महापुरुषों के संघर्ष और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही मोस्ट समाज को संगठित किया जा सकता है, इसी अनिवार्यता के अनुक्रम में वीरांगना फूलन देवी की जयंती के माध्यम से समाज को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है।
पूर्व प्रधान राम पियारे निषाद ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी ने अपने ऊपर हुए अत्याचार का फैसला खुद अपनी अदालत में सुनाया था इसीलिए उन्हें विश्व में सामाजिक न्याय की देवी के रूप में जाना जाता है। युवा सामाजिक चिंतक गुरु प्रसाद निषाद, नागवंशी सोनू निषाद, ने फूलन देवी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला।
जयंती कार्यक्रम में शिक्षक दिलीप निषाद, नागवंशी सोनू निषाद, जितेंद निषाद, मुन्ना निषाद, लालता प्रसाद निषाद, कन्हई, रामफेर बौद्ध, बाबाराम निषाद, अजय निषाद, सुजीत मल्लाह, महेंद्र प्रताप निषाद, काशीनाथ निषाद, विनोद कुमार निषाद, प्रवेश निषाद, नागेंद्र प्रसाद निषाद, मंगला प्रसाद, राकेश कुमार निषाद, वीरेंद्र, अमरनाथ निषाद, सुरेंद्र निषाद, कमलेश चमार, संदीप कुमार निषाद, पन्नालाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, जीतलाल निषाद, सन्त प्रसाद निषाद, राकेश कुमार, अरविंद, बब्लू निषाद, बृजेश कुमार निषाद, रामभोर गौतम, सुनील, सुरेन्द्र निषाद मनोज कुमार गौतम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।