विपिन कुमार के नेतृत्व में ग्राम सभा अहलदादपुर बनी में मनाई गई वीरांगना फूलन देवी की जयंती
1 min readमोस्ट कल्याण संस्थान के आह्वान पर 31 अगस्त तक लगातार मनाई जाएगी जयंती
सुलतानपुर। आज दिनाँक 22-08-2020 को विकास खण्ड दोस्तपुर के अलहदादपुर गांव में में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में विपिन कुमार के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश गौतम ने किया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि जिसे अपना इतिहास और अपने दोस्त दुश्मन की पहचान न हो वह उस बच्चे के समान है जिसे कोई भी चूने को दूध बता दे वह उसे ही अपना बाप समझ कर उसी की गोद में बैठ जाता है और राजनीतिक ठगी का शिकार हो जाता है! मोस्ट वाले जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से दूध और चूने में फर्क से अवगत कराने का काम कर रहे है।
जयंती समारोह में डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, रमेश केवट, कपिल देव, प्रेम, अजय यादव, अश्विनी कुमार गौतम, डा. मिठाई लाल, कैलाश, विवेक कुमार, शिवम यादव, अंकुर, मोनू गौतम, बृजेश यादव, शिवचरण, परशुराम निषाद, राधेश्याम निषाद, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, गौतम, प्रधान संग्राम, शोभालाल, मनीष कुमार, पवन कुमार, जितेन्द्र कुमार, अमित कुमार, भोलेनाथ, रामगती निषाद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।