महानगर निगम चुुनाव पर कांग्रेस नेता जार्ज तिर्की पर बीजद नेता मंगला बरसे
कहा कोर्ट में मामले को घसीट कर तिर्की ने निगम चुनाव को उलझा कर करे राजनीतिक नौटंकी
राउरकेला। बीजद के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक मंगला किसान ने राउरकेला महानगर निगम का चुनाव कराने की मांग पर आंदोलन की चेतावनी देने वाले कांग्रेसी नेता जार्ज तिर्की पर करारा प्रहार किया है, जिसमें किसान ने कहा है कि निगम के चुनाव को लेकर तिर्की अपने घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। यदि वे निगम के चुनाव को लेकर इतने गंभीर हैं तो अपने लोगों से कहकर कोर्ट से मामला वापस क्यों नहीं लेते।
वहीं किसान ने यह भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में बुरी गत होने के कारण तिर्की अपना राजनीतिक वर्चस्व बचाए रखने के लिए यह पैंतरेबाजी करने पर उतर आए हैं। रविवार की सुबह पानपोष सर्किट हाउस में मंगला किसान प्रेस वार्ता मे मीडिया कमिर्यों से रूबरू थे।इस प्रेस वार्ता में मंगला किसान ने कहा है कि यदि वे महानगर निगम का चुनाव कराने के साथ इस अंचल का विकास चाहते हैं तो पहले अपने समथर्कों से कहकर हाईकोर्ट में दायर किया गया केस वापस लें। किसान ने कहा है कि तिर्की केवल निगम का चुनाव कराने के काम में ही बाधक नहीं है, बल्कि यहां पर निर्मित होने वाला कृषि विज्ञान केंद्र का काम भी उनके कारण ही रुका है। सरकारी जमीन पर बनने वाले इस केंद्र के निर्माण का काम तिर्की ने महज अपना राजनीतिक प्रभाव दिखाने तथा अपना व्यक्तिगत हित साधने के लिए रोककर रखा है। किसान ने कहा कि इस केंद्र का निर्माण न होने के कारण यहां किसान उन्नत, अत्याधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से खेती का काम सीखने से वंचित होंगे। इसके समेत ब्राह्मणी नदी पर द्वितीय पुल का निर्माण भी काफी जरूरी है, लेकिन जार्ज व उनके समर्थक इसमें भी अड़ंगा डालने का प्रयास करने में जुटे हैं। इस पुल के कारण विस्थापित होने वाले लोगों को सरकार मूल मुआवजा की रकम से तीन गुणा ज्यादा मुआवजा प्रदान कर रही है। लेकिन जार्ज तिर्की व उनके समर्थक इन लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। जिस कारण अंचल का विकास त्वरित करने के लिये आम जनता से समर्थन का आह्वान भी मंगला किसान ने किया। इस प्रेसवार्ता में जीतू दास, सुदाम दास, रामचंद्र पंडा, रश्मिबाला मिश्र उपस्थित थे