Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांटाबांजी के बीजद विधायक प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में किया मामला दायर

cutuk news

कटक। चुनाव आयोग की गणना अनुसार कांटाबांजी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता संख्या 1 लाख 81 हजार 4 सौ 99 है, परंतु मतगणना के समय 1 लाख 91 हजार 77 मतों की गिनती हुई थी। यह कुल मतों से 9 हजार से अधिक है। कांटाबांजी
चुनाव क्षेत्र में हुई इस अनियमितता को लेकर पहले भी राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी और अब हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया है । चुनाव में पराजीत बीजद उम्मीदवार अजय कुमार दास की ओर से यह मामला (चुनाव मामला
संख्या 3/2019) दायर किया गया है ।

cutuk news

आवेदक ने उक्त चुनाव को रद्द करने सहित पुनर्वार चुनाव कराने के लिए आवेदन दिया है । इस मामले में मुख्य चुनाव आयोग, राज्य चुनाव कमिश्नर, रिटर्निंग ऑफिसर, कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा, भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण बाग एवं अन्य दोनों प्रत्याशियों को पक्षभुक्त किया गया है । इतने ज्यादा वोट कहां से आया एवं ईवीएम मशीन की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए श्री दास ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आवेदक की ओर से अधिवक्ता अश्विनी कुमार दास मामले का संचालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अधिक संख्या में हुई मतदान को लेकर सुव्रत कुमार थोटाई नामक व्यक्ति ने पहले ही हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया हुआ है तथा आगामी 8 जुलाई को इस मामले की सुनवाई होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *